सासाराम. बिहार के सासाराम से एक सनसनीखेज खबर आई है. यहां एक पत्नी ने अपने पति की हत्या (Husband Murder) कर दी. बताया जाता है कि रात में दंपति एक ही बिस्तर पर हमबिस्तर हुए थे, लेकिन सुबह होने से पहले दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद (Husband Wife Dispute) हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों के बीच मारपीट शुरू हो गई. पति-पत्नी के बीच हो रही मारपीट और चीख-पुकार की आवाज सुनकर पास के कमरे में सो रहा पुत्र दौड़कर आया और बीच-बचाव करने लगा, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी.
इस दौरान पत्नी ने पति के सिर पर लकड़ी का पीढ़ा दे मारा, जिससे उसकी मौत हो गई. मामला रोहतास जिला के शिवसागर थाना क्षेत्र के भगवलिया गांव से जुड़ा है. पति-पत्नी के आपसी विवाद में हुए झगड़े में पति मदन यादव की मौत हो गई है, वहीं पत्नी भी जख्मी होने के बाद पुलिस हिरासत में इलाज कराया जा रहा है.
मारपीट की इस घटना के दौरान पत्नी सोनी देवी भी घायल हो गई. घायल पत्नी को इलाज के लिए सासाराम सदर अस्पताल लाया गया है. फिलहाल पत्नी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और उसका इलाज करवा रही है. बताया जाता है कि पति-पत्नी के बीच आए दिन झगड़ा होते रहता था. बीती रात भी इसी को लेकर झगड़ा शुरू हुआ. सुबह में दोनों ने एक दूसरे पर घरेलू सामान से प्रहार कर दिया, जिससे पति-पत्नी दोनों घायल हो गए. सिर में गंभीर चोट लगने से पति मदन यादव की घर में ही मौत हो गई. मृतक के भाई पिंटू यादव ने बताया कि पांच भाइयों में मदन सबसे बड़े थे. उनकी पत्नी सोनी देवी तथा उनके पुत्र ने हत्या की इस वारदात को अंजाम दिया है.
पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सासाराम के सदर अस्पताल भेज दिया है. घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. घटना के कारण कहीं ना कहीं अवैध संबंध की भी चर्चा है. पुलिस तमाम बिंदुओं पर जांच कर रही है. इस घटना के बाद रोहतास एसपी आशीष भारती ने शिवसागर थाना पुलिस को पूरे मामले की जांच के निर्देश दिए हैं. पुलिस तमाम बिंदुओं पर जांच कर रही है, साथ ही आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. पुलिस इस मामले में मृतक के पुत्र से भी पूछताछ कर रही है ताकि घटना का मूल कारण का पता चल सके. घटना के पीछे अवैध संबंध से इंकार नहीं कर रही हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Bihar News, Crime In Bihar, Husband murder