होम /न्यूज /बिहार /Saharsa: 2 फरवरी को सहरसा पहुंचेंगे CM, उससे पहले ही चकाचक की जा रही सड़कें, जानें क्या कह रहे लोग?

Saharsa: 2 फरवरी को सहरसा पहुंचेंगे CM, उससे पहले ही चकाचक की जा रही सड़कें, जानें क्या कह रहे लोग?

X
सड़क.

सड़क.

ग्रामीण संतोष यादव ने बताया कि हमारे इलाके में सड़क नहीं बनी हुई थी. वह भी अब बन चुकी है. सीएम के संभावित आगमन को देखते ...अधिक पढ़ें

    रिपोर्ट- मो. सरफराज आलम
    सहरसा.
    आपके पांव देखे, बहुत हसीन हैं, इन्हें जमीन पर मत उतारिएगा मैले हो जाएंगे. फिल्म पाकीजा के इस चर्चित डायलॉग का सीधा संबंध तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के समाधान यात्रा से नहीं है, पर इस समय जिले में जिस कदर आनन-फानन में सड़कें बनवाई जा रही है, उससे लोग यही कह रहे हैं कि सीएम तो ज्यादा नहीं घूमेंगे, पर उनकी गाड़ी जरूर जर्जर सड़क पर मैले हो जाते.

    इस कारण सेजिस इलाके में कभी विकास का काम नहीं होता था, उस इलाके को अब चकाचक कर दिया जा रहा है. जिस इलाके में सड़क नहीं थी, उस इलाके में सड़क बन गई है. लोग भी अचंभित हैं. आखिर अचानक से इतनी तेज गति से विकास क्यों हो रहा है. क्या पहले उस इलाके में लोग घरों से नहीं निकलते थे, तो कुछ लोगों का कहना है कि सरकार को हर महीने जिले में घूमना चाहिए, ताकि हमें फटाफट चकाचक सड़क मिल जाया करे.

    स्थानीय लोगों से करेंगे सीधा संवाद
    मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इन दिनों समाधान यात्रा पर चल रहे हैं. वह विभिन्न जिलों का दौरा कर रहे हैं. वहां पर पहुंच सीधे लोगों से संवाद कर रहे हैं. इसी कड़ी में 2 फरवरी को समाधान यात्रा के क्रम में वे सहरसा पहुंचेंगे. इसे लेकरसहरसा में प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है. इमरजेंसी स्टाइल में विकासात्मक कार्य किया जा रहा है. सीएम, कहरा प्रखंड के बलहापट्टी आएंगे. पंचायत सरकार भवन का निरीक्षण करने के साथ-साथ विभिन्न योजनाओं का भी निरीक्षण करेंगे. जबकि वहां मौजूद लोगों से सीधा संवाद भी करेंगे.

    पहले नहीं बनी हुई थी सड़क
    स्थानीय लोगों ने बताया कि सीएम के आने की संभावना को देखते हुए इस इलाके को चकाचक कर दिया गया है. यहइलाका अब इतना सुंदर बन चुका है कि हम लोग सोच में पड़ गए. पोखर की साफ-सफाई, पोखर का घेराव या पंचायत सरकार भवन की मरम्मत सहित अन्य कई कार्य हो गए हैं. गली-मोहल्ले में भी सड़क बना दी गई है.ग्रामीण संतोष यादव ने बताया कि हमारे इलाके में सड़क नहीं बनी हुई थी. वह भी अब बन चुकी है. कई काम किए गए है.अगर पहले ही इस तरह का कार्य होता तो लोगों को परेशानी नहीं होती.

    Tags: Bihar News, PATNA NEWS

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें