रिपोर्ट : मो. सरफराज आलम
सहरसा. न्यायिक कार्यों को सुविधाजनक बनाने के लिए जिला मुख्यालय में अब राज्य का सबसे आधुनिकत न्यायालय भवन बनकर तैयार हो चुका है. सहरसा कोर्ट के ठीक पीछे यह न्यायालय भवन बनाया गया है.कुल 10 करोड़ की लागत से बनाए गए इस कोर्ट भवन का उद्घाटन 1 अप्रैल को पटना उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति सह सहरसा न्याय मंडल के निरीक्षी न्यायाधीश आलोक कुमार पांडे करेंगे.उद्घाटन को लेकर तैयारी भी लगभग पूरी कर ली गई है. बताया जा रहा है कि न्यायाधीश श्री पांडे 31 मार्च को ही सहरसा पहुंचेंगे. इसका मॉडल दिल्ली के संकेत कोर्ट भवन जैसा बनाया गया है.
1 अप्रैल को 10 करोड़ की लागत से निर्मित सूबे के सबसे आधुनिकत न्यायालय भवन का उद्घाटन करने के बाद न्यायाधीश श्री पांडे सहरसा कोर्ट का निरीक्षण करेंगे. इसके बाद न्यायालय के न्यायिक एवं प्रशासनिक कामकाज की भी समीक्षा करेंगे. न्यायाधीश के निरीक्षण कार्यक्रम को देखते हुए सभी तरह की तैयारी को अंतिम रूप दिया जा रहा है.
हाईटेक भवन उद्घाटन का है इंतजार
जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष विनोद कुमार झा ने बताया कि इस न्यायालय भवन में सारी सुविधा उपलब्ध कराई गई है. इससे अब कोर्ट काम में काफी सुविधा होगी. हम लोगों को बेसब्री से इस भवन के उद्घाटन का इंतजार है. बताया जा रहा है कि दिल्ली के साकेत स्थित जिला अदालत की तरह से भवन को डिजाइन किया गया है. जहां वादी-प्रतिवादी की सुविधा, एंट्री-एग्जिट प्वाइंट, समेत अन्य बातों को बखूबी तरीके से ध्यान दिया गया है.
.