सहरसा स्टेशन पर कबड्डी खिलाड़ियों का स्वागत.
रिपोर्ट: मो. सरफराज आलम
सहरसा: पटना के कंकड़बाग स्थित पाटलिपुत्रा स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित राज्यस्तरीय तरंग मेधा स्पोर्ट्स उत्सव के दौरान कबड्डी में कोशी प्रमंडल के खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया. बालिका वर्ग ने राज्य स्तर पर उप विजेता का खिताब अपने नाम किया है. सहरसा पहुंचने पर जिला कबड्डी संघ के सचिव मनोरंजन सिंह के निर्देशन और संयुक्त सचिव आनंद झा के संचालन में जिला कबड्डी संघ, खेल प्रेमियों, अभिभावकों एवं अन्य खेल संघों द्वारा खिलाड़ियों का स्टेशन पर स्वागत और अभिनंदन किया गया.
जिला खेल पदाधिकारी प्रमोद कुमार यादव ने इस जीत पर कबड्डी खिलाड़ियों को बधाई दी. उन्होंने बताया कि फाइनल में सीतामढ़ी की टीम से सहरसा की टीम को शिकस्त मिली. अगले साल हम लोग इससे भी ज्यादा तैयारी कर इस प्रतियोगिता में भाग लेंगे. सहरसा जिला कबड्डी संघ के अध्यक्ष शिवेंद्र सिंह जिशु और बुद्धिजीवी विचार मंच के शशिधर ठाकुर ने कहा कि यह टीम भावना को समर्पित प्रयास था. अनुशासित तरीके से किए गए मेहनत और लगन से जीत हासिल हुई है.
कम संसाधन में भी बेहतर प्रदर्शन
तरंग के राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में सहरसा जिला की आंचल, अंशु, पूजा, छोटी, आशु, पल्लवी, नीतू, लक्ष्मी, सजीता आरोही, कविता, रिया, सबीरून खातून, नुजहत शामिल थीं. टीम प्रभारी के रूप में शामिल वरिष्ठ राष्ट्रीय खिलाड़ी पूजा कुमारी ने बताया कि सहरसा की बेटियां खेल के क्षेत्र में बेहतर कर रही हैं. कम संसाधनों के बावजूद स्कूली छात्राएं अपना परचम लहरा रही हैं. राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेना भी कम बड़ी बात नहीं है. उन्होंने कहा कि अगले साल हमारी टीम गोल्ड मेडल लेकर लौटेगी.
.
Tags: Bihar News, Sports news