पोर्ट- मो. सरफराज आलम
सहरसा. पुरानी कहावत है आए थे हरि भजन को ओटन लगे कपास. जी हां! सहरसा जिला मुख्यालय के कला भवन में रविवार को प्रशिक्षित ग्रामीण चिकित्सकों का एक सम्मेलन आयोजित किया गया. इसमें जिले भर के ग्रामीण चिकित्सक मौजूद थे. जो अपनी मांगों को सरकार के सामने रखने के लिए प्रतिबद्धता दोहराने के लिए जुटे थे. लेकिन इसी दौरान मंच पर ऐसा कुछ होने लगा, जिससे अयोजन और आयोजनकर्ता की अब जग हंसाई हो रही है.
मंच पर शुरू करा दिया गया बार बालाओं का डांस
ग्रामीण चिकित्सकों के इस कार्यक्रम के दौरान अचानक से बार बालाओं का डांस शुरू कर दिया गया. कुछ देर के लिए तो वहां मौजूद सैकड़ों ग्रामीण चिकित्सक भी कुछ नहीं समझ पाए, तो दूसरी ओर, कुछ ग्रामीण चिकित्सक भी बार बालाओं के साथ डांस करने लग गए. हालांकि जब मीडिया कर्मी द्वारा बार बालाओं के डांस् की रिकॉर्डिंग की जाने लगी तो डांस को बंद करा दिया गया. ग्रामीण चिकित्सकों के इस कार्यक्रम के दौरान बार बालाओं का डांस क्यों कराया गया, इस बाबत कोई भी कुछ भी बताने को तैयार नहीं हुआ. दूसरी ओर, कुछ ग्रामीण चिकित्सकों का कहना था कि आयोजनकर्ता को इस तरह की हरकत नहीं करनी चाहिए थी.
सरकार कर रही ग्रामीण चिकित्सकों की उपेक्षा
ग्रामीण चिकित्सकों के इस सम्मेलन में संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष अंशु तिवारी भी मौजूद थे. राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री तिवारी ने कहा की सरकार लगातार ग्रामीण चिकित्सकों को उपेक्षाओं का शिकार बना रही है. कोरोना काल में इन्हीं ग्रामीण चिकित्सकों ने जान की बाजी लगाकर कई लोगों की जान बचाई. तब सरकार ने कहा था कि इन सबों को स्वास्थ्य सेवा में बहाल किया जाएगा. बावजूद आज सभी ग्रामीण चिकित्सक उपेक्षा के शिकार हैं. उन्होंने कहा कि हमलोग सरकार को चेतावनी देना चाहते है कि अगर आपने ग्रामीण चिकित्सकों को स्वास्थ्य सेवा में काम करने का अवसर नहीं दिया, तो परिणाम अच्छे नहीं होंगे.
.
Tags: Bihar News
गर्मियों में आप भी इस्तेमाल करें बाथ सॉल्ट, सेहत को मिलेंगे 5 बेहतरीन फायदे, स्किन भी बनेगी सॉफ्ट एंड ग्लोइंग
स्टार गोल्ड पर 'पठान' का वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर! 300 फैंस ने बनाया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड, किया आइकॉनिक पोज
Iga Swiatek wins French Open: इगा स्वियातेक का खिताब बरकरार, तीसरी बार फ्रेंच ओपन पर किया कब्जा, मुचोवा का सपना टूटा