होम /न्यूज /बिहार /Saharsa: PM किसान सम्मान निधि योजना से किसानों के खाते में आये 44 करोड़, इतने रहे वंचित

Saharsa: PM किसान सम्मान निधि योजना से किसानों के खाते में आये 44 करोड़, इतने रहे वंचित

जिला कृषि पदाधिकारी ज्ञानचंद्र शर्मा ने बताया कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 13वीं किश्त जारी की गई है. इसमें सहरसा ...अधिक पढ़ें

    मो. सरफराज आलम

    सहरसा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम किसान सम्मान निधि योजना (पीएम-किसान) की 13वीं किश्त जारी कर दी है. इसमें बिहार के सहरसा जिले में कुल 2,22,059 किसानों के खातों में दो हजार रुपये की दर से कुल 44,41,18,000 रुपये आवंटित किया गया है. पिछले साल मई और अक्टूबर में इस योजना के तहत 11वीं और 12वीं किश्त जारी की गई थी. किसान जनवरी से ही 13वीं किश्त का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे.

    आप भी पीएम किसान योजना के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर लाभार्थियों की सूची में अपना नाम चेक कर सकते हैं. यदि सब कुछ सही पाए जाने के बाद भी आपके खाते में योजना की 13वीं किश्त नहीं आई है, तो कृषि विभाग के कार्यालय जाकर शिकायत दर्ज करा सकते हैं.

    इस संबंध में जिला कृषि पदाधिकारी ज्ञानचंद्र शर्मा ने बताया कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 13वीं किश्त जारी की गई है. इसमें सहरसा के भी काफी किसानों को लाभ मिला है. उन्होंने बताया कि 2,22,059 किसानों के खातों में दो हजार रुपये की दर से कुल 44 करोड़ 41 लाख 18 हजार रुपये भेजा गया है. उन्होंने बताया कि अभी 859 ऐसे किसान हैं, जिनकी कागजी प्रक्रिया चल रही है. योजना के तहत चौदहवीं किश्त जारी होने पर उनके खाते में भी राशि चली जाएगी.

    बैंक खाते में रकम आने पर प्रधानमंत्री का जताया आभार

    स्थानीय किसान भवेश कुमार यादव बताते हैं कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत उनके खाते में 2,000 रुपया आया है. इससे वो काफी खुश हैं. उन्होंने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया है. उन्होंने कहा कि वर्तमान में सभी खाद की कीमतें बढ़ती जा रही है. किसानों को कालाबाजारी में खाद खरीदना पड़ता है. इससे भी हम किसानों को छुटकारा दिलाया जाए.

    बता दें कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को सालाना 6,000 रुपये की आर्थिक मदद दी जाती है. यह राशि हर चार महीने के अंतराल पर तीन-तीन किश्त में दी जाती है.

    Tags: Agriculture, Bihar News in hindi, PM Kisan Samman Nidhi, PM Kisan Samman Nidhi Yojana

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें