बिहार के सहरसा में हुई हत्या की घटना के बाद रोते-बिलखते परिजन
रिपोर्ट- कुमार अनुभव सिंह
सहरसा. बिहार में एक शख्स की उसकी पत्नी और बच्चों के सामने ही निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई. मामला सहरसा जिला से जुड़ा है. दरअसल जिले के सलखुआ थाना अंतर्गत गौसपुर गांव में देर रात बदमाशों ने इस घटना को अंजाम दिया. घर में पत्नी और बच्चों के साथ सो रहे एक 39 वर्षीय शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की छानबीन शुरू कर दिया है.
मृतक की पत्नी ने गांव के ही पिता-पुत्र पर हत्या का आरोप लगाया है. घटना के संबंध में पीड़ित परिवार ने बताया कि गौसपुर गांव निवासी भूपेन्द्र यादव शुक्रवार की देर रात अपने घर में पत्नी व बच्चों के साथ सो रहे थे. इसी दौरान बदमाश घर पहुंचे और पहले भूपेन्द्र यादव को नाम पुकार आवाज लगाया. जैसे ही भूपेन्द्र यादव ने पूछा, कौन है तो बदमाशों ने पहली गोली सिर में मार दी. उसके बाद परिवार के सामने ही घर से घसीटते हुआ बाहर ले जाकर फिर दो गोलियां मारी और चलते बने.
मृतक की पत्नी नुरानी देवी ने बताया कि हमलोग अन्य दिनों की तरह खाना खा कर बच्चों के साथ घर में सो रहे थे. इसी दौरान ये घटना हुई. हत्या की वारदात को रात के करीब 12 बजे अंजाम दिया गया. करीब के गांव के वीरेन्द्र यादव उर्फ मिस्टर यादव के पुत्र सुगंधी यादव घर में प्रवेश कर गये और मेरे पति को नाम लेकर पुकारा. मेरे पति की नींद खुली तो उन्होंने पूछा कौन है. इतने में सुगंधी यादव ने हाथ में लिए हथियार से सिर में गोली मार दी. उसके बाद उसके साथ रहे वीरेंद्र यादव उर्फ मिस्टर यादव ने कहा कि नहीं मरा है.
दोनों ने मिल कर मेरे पति को बिस्तर पर से घसीटते हुए बाहर ले गये उसके बाद दो गोली और मार मौत के घाट उतार दिया. घटना के बाद पत्नी और बच्चों का रो-रो कर बुरा हाल है तो वहीं गांव में आक्रोश व्याप्त है. इस संबंध में सिमरी बख्तियारपुर के डीएसपी इम्तियाज अहमद ने बताया कि गोली मारकर हत्या की गई है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिये छापेमारी जारी है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bihar News, Crime In Bihar, Husband murder