होम /न्यूज /बिहार /शूटआउट @ कोर्ट कैंपस, पेशी के लिये आये कैदी की हत्या, दिनदहाड़े किया गोलियों से छलनी

शूटआउट @ कोर्ट कैंपस, पेशी के लिये आये कैदी की हत्या, दिनदहाड़े किया गोलियों से छलनी

सहरसा कोर्ट में हुई हत्या की घटना के बाद मामले की जांच के लिये पहुंची एसपी

सहरसा कोर्ट में हुई हत्या की घटना के बाद मामले की जांच के लिये पहुंची एसपी

Murder In Saharsa Court: बिहार के कोर्ट कैंपस में हत्या की ये घटना सहरसा जिला की है. मृतक कैदी पेशी के लिये कोर्ट आया थ ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट- कुमार अनुभव सिंह

सहरसा. बिहार में बेखौफ अपराधियों ने एक बार फिर से बड़ी घटना को अंजाम दिया है. मामला सहरसा से जुड़ा है, जहां के व्यवहार न्यायालय ( सिविल कोर्ट) में दिनदहाड़े गोली मारकर एक शख्स की हत्या कर दी गई. हत्या की इस घटना को हाई सिक्योरिटी जोन माने जाने वाले कोर्ट कैंपस के बरामदे में दिनदहाड़े अंजाम दिया गया.

चश्मदीद सिपाही के मुताबिक तीन-चार की संख्या में रहे अपराधियों ने कोर्ट कैंपस से हाजत में जा रहे कैदी पर अचानक से सीढी के पास अंधाधुंध फायरिंग की और कैदी की गोली मारकर हत्या कर दी. गोलियां लगने से कैदी कोर्ट में ही गिर गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

मृतक का नाम प्रभाकर पंडित बताया जा रहा है जो मंगलवार को सिविल कोर्ट में पेशी के लिये आया था. हत्या की इस घटना के बाद कोर्ट में अफरातफरी मच गई. मामले की जानकारी मिलते ही एसपी लिपि सिंह भी घटना की जांच के लिये पहुंची. SP लिपि सिंह ने बताया कि इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है.

एसपी के मुताबिक आरोपी के पास से पिस्टल और पांच जिंदा गोलियां भी मिली है. जिस कैदी की हत्या की गई है उसे हत्या से जुड़े मामले में ही कोर्ट में मंगलवार को पेश किया गया था. एसपी ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज सहित अन्य सबूतों के आधार पर अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी तुरंत कर ली जाएगी.

Tags: Bihar News, Murder

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें