रिपोर्ट- मो. सरफराज आलम
सहरसा. बिहार में बेरोजगार युवाओं के लिए बिहार सरकार की एक योजना चल रही है. इस योजना के माध्यम से आपको दो साल तक हर माह एक-एक हजार रुपए दिए जाते हैं. इस तरह से साल का 24 हजार रुपए सहायता पाना चाहते हैं कि स्वयं सहायता भत्ता स्कीम के लिए अप्लाई कर दें. दरअसल, इस योजना अंतर्गत राज्य के सभी बेरोजगार युवाओं को जो नौकरी की तलाश कर रहे हैं, उन्हें बेरोजगारी भत्ता प्रदान किया जाता है.
आवेदक की उम्र सीमा 20 वर्ष से 25 वर्ष के बीच हो
बेरोजगारी भत्ता की मदद से बेरोजगार युवा अपनी छोटी-बड़ी आर्थिक जरूरतों को पूरा कर पाएंगे. बेरोजगारी भत्ता के लिए आवेदन करने के लिए आवेदक बिहार का स्थाई निवासी होना चाहिए. आवेदक की उम्र सीमा 20 वर्ष से 25 वर्ष के बीच में होनी चाहिए. साथ ही आवेदन करने वाले युवा की शैक्षिक योग्यता 12वीं पास, ग्रेजुएट या पोस्ट ग्रैजुएट डिग्री होनी चाहिए.
इस योजना के अंतर्गत आवेदक के पास कोई भी सरकारी या गैर सरकारी रोजगार नहीं होना चाहिए, जो आधार कार्ड से लिंक हो. तभी आप इस योजना का लाभ ले पाएंगे. इस योजना का लाभ लेने के लिए आप शैक्षणिक योग्यता का अंक प्रमाण-पत्र, आधार-कार्ड और बैंक पासबुक के साथ जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र में जाकर अप्लाई कर सकते हैं.
छोटे-छोटे काम के लिए रुपए की नहीं रहेगी चिंता
जिला निबंधनएवं परामर्श केंद्र के कर्मी केशव कुमार बताते हैं कि सरकार की यह योजना बेरोजगार युवाओं के लिए वरदान साबित हो रही है. छोटे-छोटे कामकाज के लिए सरकार बेरोजगारों को हर महीने एक-एक हजार रुपए की सहायता राशि दे रही है. जिसकी सहायता से आप किसी भी प्रतियोगी परीक्षा का फॉर्म अप्लाय करने के साथ-साथ अन्य जरूरी कामकाज कर सकते हैं. 2 साल तक सरकार इस योजना का लाभ लिया जा सकता है.
.
Tags: Bihar News
PTR News : पीलीभीत टाइगर रिजर्व ने पूरा किया 9 साल का सफर, देखिए खूबसूरत तस्वीरें
'लगे रहो मुन्ना भाई' से 'रब ने बना दी जोड़ी' तक, फैमिली के साथ बिंदास देखें... बॉलीवुड की ये 7 शानदार फिल्में
ये 8 धांसू फिल्में इसी साल होंगी रिलीज, शाहरुख-सलमान पर भारी पड़ेगा साउथ सुपरस्टार, 'दंगल' और 'पठान' का टूटेगा रिकॉर्ड!