रिर्पोट- मो. सरफराज आलम
सहरसा. अगर आप दिल्ली में है और सहरसा आने का इंतजार कर रहे हैं तो अब आपको घबराने की जरूरत नहीं है. यात्रियों की असुविधाओं को देखते हुए रेलवे ने एक स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है, जो सिर्फ 1 दिन ही चलेगी. दरअसल, नई दिल्ली और सहरसा के बीच एक स्पेशल ट्रेन चलेगी, जो शनिवार को नई दिल्ली से शाम के 7:40 बजे बजे खुलेगी. यह ट्रेन अगले दिन रविवार को शाम के 7:50 बजे सहरसा पहुंचेगी.
इन स्टेशनों से गुजरेगी यह ट्रेन
नई दिल्ली से सहरसा के बीच चलने वाली यह वन-वे स्पेशल ट्रेन नई दिल्ली से चलकर कानपुर सेंट्रल, ऐशबाग, गोरखपुर, छपरा, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, खगड़िया, मानसी स्टेशन से गुजरते हुए सहरसा पहुंचेगी. इस ट्रेन में वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 12 तथा शयनयान श्रेणी के 4 कोच लगी रहेगी. हाजीपुर मंडल के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार ने इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि यात्रियों की असुविधा को देखते हुए रेलवे ने यह फैसला लिया है. एक दिन के लिए नई दिल्ली से वन-वे स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी.
दिल्ली से हर दिन सहरसा, मधेपुरा, सुपौल के लिए आते हैं यात्री
आपको बताते चलें कि सहरसा, मधेपुरा और सुपौल के हजारों की संख्या में यात्री दिल्ली से चलकर यहां आते हैं. इन दिनों शादी-विवाह भी सीजन है. ऐसे में दिल्ली में रहने वाले कोसी क्षेत्र के लोगों को टिकट भी ट्रेन में कंफर्म नहीं मिल पा रहा है. अब जबकि 1 दिन के लिए रेलवे ने खासतौर से सहरसा के लिए दिल्ली से स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है, तो हजारों परदेसी लोगों को अपने घर आने में सहूलियत होगी. शाम 7:50 पर इस ट्रेन का सहरसा पहुंचने का समय रहने से यात्रियों को यहां से अपने घर मधेपुरा या सुपौल जिला या फिर सहरसा जिले के किसी इलाके में जाने में बहुत ज्यादा परेशानी नहीं होगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bihar News, Irctc, New delhi railway station, Train news
Anu Emmanuel संग लिपलॉक कर चर्चा में आया था साउथ का ये एक्टर, अब इनसे की सगाई; देखिए होने वाली वाइफ की फोटोज
चुकंदर खाने के बाद फेकें नहीं छिलके, कुकिंग में ऐसे करें इस्तेमाल, मिनटों में तैयार होंगे कई लजीज पकवान
अगर Facebook मैसेंजर में आप भी करते हैं 'गुफ्तगू'... तो खबर आपके काम की है! होने जा रहा है ये बड़ा बदलाव