रिपोर्ट- मो. सरफराज आलम
सहरसा. रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर है. अब आपको सहरसा से जाने वाली वैशाली और बांद्रा हमसफर सुपरफास्ट सहित पूर्व मध्य रेलवे के सभी पैंट्री कार ट्रेनों में पौष्टिकता से भरपूर लोकल और चाइनीज नाश्ता और खाना मिलेगा.आईआरसीटीसी ने ऐसा मेन्यू तैयार किया है, जो यात्रियों के हेल्थ का पूरा ध्यान रखेगा.रेलवे बोर्ड के निर्देश के बाद आईआरसीटीसी ने इसकी तैयारी पूरी कर ली है. 3 फरवरी से ही पैंट्री कार वाले ट्रेनों में यात्रियों को खिचड़ी, आलू चॉप, चाउमीन, पेटीज, प्याज की कचरी सहित अन्य लोकल और चाइनीज व्यंजनों मिलने लगा है.
दरअसल, पहले ट्रेन में यात्रा के दौरान लोगों को उनकी पसंद का खाना नहीं मिल पाता था. वही पुराने मेन्यू के अनुसार लोगों को दाल-चावल या फिर मटन-चिकन ही मिल पाता था. बहुत ज्यादा विकल्प नहीं होने के कारण लोग या तो भूखे रह जाते थे या फिर किसी प्रकार पेट भर लिया करते थे. लेकिन अब जबकि नया मेन्यू लागू हो गया है और लोकल प्रोडक्ट को बढ़ावा दिया जा रहा है, तो इससे ना सिर्फ रेलवे की आमदनी बढ़ेगी बल्कि यात्री उस इलाके के लोकल व्यंजन का लुत्फ भी उठा पाएंगे.
रेल यात्रियों से लिया गया था फीडबैक
आईआरसीटीसी के संयुक्त महाप्रबंधक राजेश कुमार ने बताया कि यात्रियों के हेल्थ बेनिफिट के लिए नया मेन्यू लागू कर दिया गया है. पूर्व मध्य रेलवे के सभी पैंट्री कार वाले ट्रेनों में अब यात्रियों को नया-नया, स्वादिष्ट और हेल्दी खाना मिलने लगा है. रीजनल व्यंजनों को बढ़ावा देने के लिए रेल यात्रियों से फीडबैक लेकर नया मेन्यू तैयार किया गया है, जो यात्रियों को खूब पसंद आ रहा है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Indian Railways, Irctc
इन दो भारतीय बल्लेबाजों से थर-थर कांपती थी पाकिस्तानी टीम, दोनों उगलते थे आग, अब्दुल रज्जाक ने खोले राज
ADAS फीचर के साथ दिखाएं दोस्तों को टैशन, खास 5 गाड़ियां बढ़ाएंगी आपकी शान, लंबी है फीचर्स की फेहरिस्त
UP Top Polytechnic College : ये हैं यूपी के टॉप गवर्नमेंट और एडेड पॉलिटेक्निक कॉलेज, मिलता है बढ़िया प्लेसमेंट