होम /न्यूज /बिहार /OMG! बिहार में इस ट्रेन को चलाने के लिए ड्राइवर की सीट पर बैठ गया मानसिक विक्षिप्त युवक, जानें फिर क्या हुआ?

OMG! बिहार में इस ट्रेन को चलाने के लिए ड्राइवर की सीट पर बैठ गया मानसिक विक्षिप्त युवक, जानें फिर क्या हुआ?

X
सहरसा

सहरसा में पैसेंजर ट्रेन के लोको पायलट सीट पर बैठा मानसिक रूप से विक्षिप्त इंसान.

Saharsa News: एक विक्षिप्त इंसान लोको पायलट की सीट पर बैठा रहा और किसी की नजर तक नहीं गई. ना तो कोई रेल कर्मी की नजर पड ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट- मो.सरफराज आलम

सहरसा. कल्पना कीजिए कि हजारों यात्रियों के साथ आप किसी ट्रेन में या किसी फ्लाइट में बैठे हैं. तभी अचानक से आपको यह पता चले कि ड्राइवर की सीट पर बैठा व्यक्ति ना तो लोको पायलट है और ना ही पायलट है. वह कोई सामान्य आदमी भी नहीं है, बल्कि एक मानसिक विक्षिप्त युवक है. तो आप कैसा महसूस करेंगे. वह भी तब जबकि ट्रेन या प्लेन स्टार्ट पोजीशन में हो. जी हां! सहरसा रेलवे स्टेशन पर ऐसा ही कुछ हुआ है. जंक्शन पर उस वक्त अफरातफरी का माहौल उत्पन्न हो गया, जब लोगों को पता चला कि ड्राइवर की सीट पर बैठा आदमी लोको पायलट नहीं, बल्कि मानसिक रूप से विक्षिप्त आदमी है.

वह भी सीट पर चुपचाप नहीं बैठा हुआ था, बल्कि स्टार्ट इंजन के बटनों को बार-बार दबा रहा था. बाद में जब तक आरपीएफ और जीआरपी पहुंचती तब तक यात्रियों ने इंजन पर चढ़कर जबरन उसे नीचे उतारा. इसके बाद ट्रेन के लोको पायलट पहुंचे और पूर्णिया के लिए ट्रेन रवाना हुई.

ट्रेन खुलने से आधे घंटे पहले हुई घटना
जानकारी के मुताबिक 05224 सहरसा-पूर्णिया जंक्शन पैसेंजर ट्रेन प्लेटफॉर्म नंबर-5 पर खड़ी थी. इसी बीच ट्रेन के खुलने से लगभग आधा घंटा पहले एक विक्षिप्त इंसान ट्रेन के इंजन पर चढ़ गया और लोको पायलट की सीट पर जाकर बैठ गया. इसके बाद ट्रेन स्टार्ट करने के लिए बटनों को इधर-उधर घुमाने लगा. इतने में यात्रियों की नजर उस पर पड़ी. यात्रियों ने उसे उतारने की कोशिश की भी, लेकिन वह नहीं उतरा. हालांकि बाद में कुछ यात्रियों ने इंजन पर चढ़कर उसे जबरन नीचे उतारा. इससे एक बड़ी दुर्घटना होने से बच गई.

सुरक्षा व्यवस्था पर उठ रहा सवाल
एक विक्षिप्त इंसान लोको पायलट की सीट पर बैठा रहा और किसी की नजर तक नहीं गई. ना तो कोई रेल कर्मी की नजर पड़ी ना ही प्लेटफार्म पर घूम रहे रेल पुलिस कर्मियों की है. ऐसे में बड़ा सवाल यह है कि आखिरकार उस विक्षिप्त को लोको पायलट की सीट पर बैठने से किसी ने रोका क्यों नहीं. लोग सवाल उठा रहे हैं कि अगर इसी तरह की लापरवाही जारी रही, तो कल को कोई बड़ी घटना भी हो सकती है.

Tags: Bihar News, Indian railway, Train news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें