रिपोर्ट-मो. सरफराज आलम
सहरसा. जिले के सभी सरकारी स्कूलों के बच्चों के लिए एक अच्छी खबर है. अगर स्कूल में पढ़ रहे बच्चों की रुचि खेल में है, तो उन्हें अब स्कूल में ही खेल सामग्री उपलब्ध कराई जाएगी. कह सकते हैं कि अब बिहार के सरकारी स्कूलों में विराट कोहली, रोनाल्डो, विश्वनाथन आनंद जैसे उम्दर खिलाड़ी बनाने की नर्सरी तैयार होगी. यह अभियान वैसे तो पहले से चल रहा था, लेकिन समेकित रूप से इसकी तैयारी अब शुरू कर दी गई.
31 मार्च तक खरीद लेना है सारा सामान
असल में जिले के प्रारंभिक स्कूलों सहित हाई व प्लस-2 स्कूलों को राज्य सरकार की ओर से खेल सामग्री खरीदने के लिए राशि उपलब्ध कराई गई है. इसके तहत हर स्कूल में फुटबॉल, कैरमबोर्ड एवं क्रिकेट का सारा सामान उपलब्ध कराया जाएगा, ताकि स्कूल के अंदर ही उम्दा खिलाड़ियों की नर्सरी तैयार हो सके. जानकारी दी गई कि अभी जिले के कुल 1314 स्कूलों को कुल एक करोड़ 16 लाख 90 हजार रुपए दिए गए हैं.
इसमें प्राइमरी स्कूल को 5000, मिड्ल स्कूल को 10,000, उच्च एवं उच्चतर माध्यमिक स्कूल को 25-25 हजार रुपए दिए गए हैं. इन स्कूलों के प्रधान को ही यह जिम्मेदारी दी गई है कि वह मानक को ध्यान में रखते हुए खेलकूद सामग्री की खरीदारी करेंगे. साथ ही 31 मार्च तक सभी स्कूलों में खेल सामग्री उपलब्ध कर दिए जाने का निर्देश दिया गया है.
‘बच्चों को स्कूल में मिलेगा खेल का वातावरण’
जानकारी देते हुए सर्व शिक्षा अभियान के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी जियाउल होदा खां ने बताया कि जिले के 1314 स्कूलों को खेलकूद सामग्री खरीदने के लिए राशि विभाग द्वारा उपलब्ध करा दी गई है. हर स्कूलों को खेल सामग्री दी जा रही है, ताकि बच्चों को स्कूल परिसर में ही खेलने का संसाधन मिल सके.
31 मार्च तक सभी स्कूलों में प्रधानाचार्य खेल सामग्री उपलब्ध करा लेंगे. आपको बता दें जिले में अभी 728 प्राइमरी, 440 मिड्ल, 41 उच्च और 105 उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हैं. सभी मिलाकर 1314 विद्यालय हैं.
.
Tags: Bihar News
कभी हंसाता तो कभी डराता है ये एक्टर, गुलशन देवैया ने इन 7 मूवीज में निभाए हैं शानदार रोल, हो जाएंगे मुरीद
करीना कपूर से प्यार, और टूट गया दिल, फिर अपनी ही हीरोइन से इश्क कर बैठे शाहिद कपूर! अब खुद उठाया राज से पर्दा
WTC Final: ‘दोस्त’की वापसी से बुरे फंसे रोहित, ENG में है बेहद खराब रिकॉर्ड, 7 पारियों में केवल एक अर्धशतक