सहरसा में निरीक्षण करते रेलवे के चीफ इंजीनियर.
रिपोर्ट- मो. सरफराज आलम
सहरसा. सहरसा में कई साल से बंगाली बाजार रेलवे ढाला पर ओवरब्रिज निर्माण की मांग चल रही है. ओवरब्रिज नहीं होने से पूरे दिन शहर में जाम की समस्या बनी रहती है. बार-बार के आश्वासन और शिलान्यास से इस इलाके के लोग भी तंग आ चुके हैं, क्योंकि अबतक बंगाली बाजार रेलवे ओवरब्रिज निर्माण कार्य का तीन बार शिलान्यास हो चुका है. इसके बावजूद ओवरब्रिज के निर्माण कार्य के लिए एक ईंट तक नहीं रखी गई है. ऐसे में एक बार फिर ओवरब्रिज निर्माण कार्य को लेकर रेलवे के बड़े अधिकारी सहरसा पहुंचे. चीफ इंजीनियर आरके सिंह ने करीब ढाई घंटे तक आरओबी निर्माण कार्य को लेकर निरीक्षण किया.
कम से कम नुकसान की हिदायत
चीफ इंजीनियर ने निरीक्षण के दौरान बिहार राज्य पुल निर्माण निगम के अधिकारियों से ROB निर्माण कार्य को लेकर 4 दिनों में ट्रैफिक सर्वे रिपोर्ट मांगी है. इसके आधार पर फिर से निर्माण कार्य को लेकर स्थल को देखा जाएगा. इस दौरान ध्यान रखा जा रहा है कि निर्माण कार्य के दौरान जनता का कम से कम नुकसान हो. चीफ इंजीनियर ने निरीक्षण के बाद कहा कि एफसीआई गोदाम के पास पुल को उतारना संभव नहीं है. इसके लिए फिर से नक्शे में संशोधन किया जा सकता है. फिलहाल ट्रैफिक सर्वे रिपोर्ट आने का इंतजार है.
32 नंबर फाटक पर लाइट ROB को मिलेगी स्वीकृति
चीफ इंजीनियर ने गंगजला चौक रेलवे फाटक संख्या 32 पर लाइट ROB के निर्माण कार्य को लेकर भी निरीक्षण किया. अधिकारियों ने बताया कि करीब 6 करोड़ की लागत से लाइट आरओबी का निर्माण होना है. बिहार सरकार से एनओसी मिल चुकी है. प्रपोजल रेलवे बोर्ड को भेज दिया गया है. जल्द ही निर्माण कार्य को लेकर स्वीकृति मिल जाएगी.
.
Tags: Bihar News, Latest hindi news