लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार करना राजद के एक कार्यकर्ता को खासा महंगा पड़ गया. आरोप है कि प्रचार करने से नाराज दूसरे दल के लोगों ने उसे गोली मार दी. घटना बिहार के सहरसा जिले के बनमा इटहरी थाने के तेलिया हाट की है, जहां राजद कार्यकर्ता नीरज निराला को बदमाशों ने गोली मार कर जख्मी कर दिया.
जख्मी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस मामले में जख्मी ने जेडीयू उम्मीदवार दिनेश चंद्र यादव के भाई रमेश चंद्र यादव पर गोली मरवाने का आरोप लगाया है. जख्मी शख्स ने बताया कि उसे जेडीयू प्रत्याशी के भाई रमेश लगातार राजद के पक्ष में प्रचार न करने की धमकी दे रहे थे. इसके लिए उसकी बाइक भी छीन ली गई थी. निराला ने बताया कि जब मैंने उनकी बात मानने से इनकार कर दिया और चुनाव प्रचार जारी रखा तो बाइक सवार बदमाशों ने मुझे गोली मार दी.
गोली मारने से पहले बदमाशों ने कहा कि अब तुमको विकलांग कर देते हैं ताकि तुम पूरे चुनाव अब बेड पर ही रहोगे. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस जांच को पहुंची. इस घटना के बारे में पुलिस का पक्ष नहीं मिल सका है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : April 16, 2019, 10:32 IST