होम /न्यूज /बिहार /Saharsa Job Alert: सिक्योरिटी गार्ड और सुपरवाइजर की वेकेंसी, ऐसे करें अप्लाई, 9 फरवरी तक कैंप

Saharsa Job Alert: सिक्योरिटी गार्ड और सुपरवाइजर की वेकेंसी, ऐसे करें अप्लाई, 9 फरवरी तक कैंप

Job Camp: इस जॉब के लिए युवाओं की हाइट 167.5 सेंटीमीटर और उम्र 21 से 37 साल के बीच होनी चाहिए. इस पद के लिए अभ्यर्थियों ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट : मो. सरफराज आलम

सहरसा. जिले के बेरोजगार युवाओं के लिए अच्छी खबर है. सिक्योरिटी गार्ड की बहाली के लिए हर प्रखंड में कैंप लगाया जा रहा है. एसआईएस सिक्योरिटी सर्विसेज में गार्ड और सुपरवाइजर की वेकेंसी है. इस जॉब के लिए युवाओं की हाइट 167.5 सेंटीमीटर और उम्र 21 से 37 साल के बीच होनी चाहिए. यह कैंप 9 फरवरी तक लगाया जाएगा. जबकि इस पद के लिए अभ्यर्थियों का कम से कम मैट्रिक पास होना अनिवार्य है. अभ्यर्थी अपने साथ अपना आधार कार्ड और मैट्रिक की मार्कशीट व दो फोटो लेकर शिविर में जाएं.

एसआईएस भर्ती के अधिकारी रत्नेश कुमार ने बताया कि सहरसा जिले के 10 ब्लॉक में 9 फरवरी तक जॉब कैंप का आयोजन किया गया है. उन्होंने बताया कि 1 फरवरी को नवहट्टा, 2 फरवरी को महिषी, 3 को सोनवर्षा राज, 4 को सौर बाजार, 6 को पतरघट, 7 को सिमरी बख्तियारपुर, 8 को सलखुआ और 9 फरवरी को बनमा इटहरी प्रखंड परिसर में जॉब कैंप लगाया जाएगा. उन्होंने बताया कि जो कोई अभ्यर्थी इच्छुक हो, वह अपने प्रखंड कार्यालय में निर्धारित तिथि को सुबह 10 बजे पहुंच जाएं.

360 पदों के लिए हो रही भर्ती

भर्ती अधिकारी रत्नेश कुमार ने बताया कि मुजफ्फरपुर स्थित एसआईएस लिमिटेड ट्रेनिंग सेंटर के द्वारा सुपरवाइजर और सुरक्षा गार्ड के कुल 360 रिक्तियों के लिए बहाली हो रही है. उन्होंने बताया कि कैंप में चयन हो जाने के बाद मुजफ्फरपुर ट्रेनिंग सेंटर में भेजा जाएगा. ट्रेनिंग के बाद ऑल इंडिया लेवल पर पोस्टिंग होगी. सुरक्षा जवान को 13 से 18 हजार और सुपरवाइजर को 17 से 22 हजार रुपए मानदेय दिए जाएंगे.

अधिकारी के लिए होगी परीक्षा

रत्नेश ने बताया कि जो भी युवा ऑफिसर कैटेगरी में अप्लाई करना चाहते हैं, वव कंपनी के वेबसाइट ssciindia.com पर जाकर ऑनलाइन फॉर्म भर सकते है. बाद में उनकी दो फेज में परीक्षा ली जाएगी. पास होने के बाद जीटीओ कैडर में उनका सिलेक्शन होगा और 29000 रुपए सैलरी होगी.

Tags: Bihar News, Job and career

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें