रिपोर्ट- मो. सरफराज आलम
सहरसा. अगर आपके पास अपनी गाड़ी नहीं है, फिर भी कार से सफर करने के इच्छुक हैं, तो कोई टेंशन नहीं. कोसी क्षेत्र से भी कैब की सर्विस दी जा रही है. सहरसा से अब कम पैसे में आप अपने सफर को आरामदायक बना सकते हैं. 24 घंटे आप कैब सर्विस बुक कर सकते हैं. दरअसल, हम बात कर रहे हैं बिहार की पहली कैब कंपनी और सबसे अधिक सर्विस देने वाली AryaGo Cab के बारे में.
आमतौर पर अगर आप बाहर से कोई गाड़ी बुक करते हैं तो आप से गाड़ी के दोनों तरफ का बड़ा डीजल सहित जोड़कर लिया जाता है, लेकिन आर्या गो कैब से गाड़ी बुक कराने पर एक ही तरफ का पैसा चुकाना पड़ता है.
AryaGo Cab के पास 300 गाड़ियां
AryaGo Cab के डायरेक्टर चेतन कुमार बताते हैं कि उन्होंने पहले मुंबई जैसे बड़े शहरों में जाकर मार्केटिंग फील्ड की जानकारी हासिल की. इसके बाद कैब सर्विस फील्ड में प्रवेश किया. चेतन बताते हैं कि कोसी इलाके में कैब की सर्विस नहीं होने के कारण लोगों को टैक्सी बुक करने में अधिक पैसे चुकाने पड़ते थे. सर्विस भी ठीक नहीं होती थी और सेफ्टी का भी ख्याल नहीं होता था. यही सोचकर उन्होंने अपने क्षेत्र से कंपनी की शुरुआत की. सहरसा जिले के बनगांव के रहने वाले चेतन कुमार की कंपनी में अभी तकरीबन 300 गाड़ियां हैं, जो 24 घंटे सर्विस देती है.
1699 में दरभंगा, और 4500 में जाएं पटना
उन्होंने बताया कि सबसे बड़ी बात यह है कि अगर आपको सहरसा से दरभंगा जाना हो तो आपको सिर्फ 1699 ही चुकाना पड़ेगा. जबकि सहरसा से पटना जाना हो तो आपको 4500 रुपया चार्ज देना पड़ेगा.
ऐसे करें कैब की बुकिंग
अब हम आपको बताते हैं कि कैब की बुकिंग कैसे कर सकते हैं. बुकिंग के लिए आपको पहले प्ले स्टोर से arya go cab -brand of bihar ऐप डाउनलोड करना होगा. इसके बाद बताए गए इन्फॉर्मेशन को बताना होगा. नहीं तो आप आर्यगो कैब के कॉल सर्विस सेंटर पर कॉल कर जानकारी हासिल कर सकते हैं. इसके लिए आप मोबाइल नम्बर-7481055055 पर कॉल कर अधिक जानकारी ले सकते हैं.
‘सुरक्षा का रखते हैं पूरा ख्याल’
कैब सर्विस को लेकर सबसे बड़ा मामला सेफ्टी का होता है. अगर आप कैब में यात्रा कर रहे हैं तो उस कैब का चालक कैसा होगा, क्या सेफ्टी उस कैब में दी जाती है, यह सवाल सामने खड़ा होता है. कैब के डायरेक्टर चेतन कुमार बताते हैं कि हम लोग फुल सेफ्टी के साथ कस्टमर को सर्विस देते हैं, ताकि कस्टमर कहीं भी जाएं, तो वह निर्भीक होकर हमारे कैब से सफर तय कर सकते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|