रिपोर्ट- मो. सरफराज आलम
सहरसा. समस्तीपुर रेल मंडल के हसनपुर रोड स्टेशन पर एनआई कार्य होने के कारण कई ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है. हाजीपुर जोन के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि रेलवे द्वारा यात्री सुविधा को बढ़ाने और ट्रेन के परिचालन को सुगम बनाने के लिए आधारभूत संरचना में वृद्धि की जा रही है. इसको लेकर समस्तीपुर रेल मंडल के हसनपुर और सकरी नई रेललाइन परियोजना के अंतर्गत नवनिर्मित हसनपुर रोड और बिथान रेलखंड पर परिचालन किया जाना तय है. इसे पूरा करने के लिए हसनपुर रोड रेलवे स्टेशन पर एनआई कार्य किया जाना है. इस कारण से यहां से गुजरने वाली ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है.
23 मार्च को समस्तीपुर से खुलने वाली ट्रेन संख्या – 05292 समस्तीपुर- सहरसा स्पेशल ट्रेन समस्तीपुर से लेट चली है. 23 मार्च को ही सहरसा से खुलने वाली ट्रेन संख्या – 05221 सहरसा-समस्तीपुर स्पेशल ट्रेन सहरसा से 90 मिनट लेट चल रही है. जबकि 23 मार्च को ही सहरसा से खुलने वाली ट्रेन संख्या – 05275 सहरसा-समस्तीपुर स्पेशल ट्रेन भी सहरसा से 90 मिनट देरी से चलाई जा रही है.
चैत्र नवरात्रि मेला के अवसर पर रेलवे प्रशासन द्वारा श्रद्धालु यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए उनकी सुविधा हेतु गाड़ी संख्या 12141/12142 लोकमान्य तिलक-पाटलिपुत्र-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस का 01 अप्रैल तक विंध्याचल स्टेशन पर 02 मिनट का अस्थायी ठहराव होगा.
.
Tags: Bihar News in hindi, Bihar train full list