सहरसा रेलवे स्टेशन.
मो. सरफराज आलम
सहरसा. सोनपुर मंडल के खगड़िया-अलौली नई रेल लाइन पर परिचालन शुरू करने के लिए खगड़िया स्टेशन पर एनआई कार्य किया जाना है. इस कारण यहां से गुजरने वाली ट्रेनों के परिचालन में अस्थायी रूप से बदलाव किया गया है. इस जोन के सीपीआरओ वीरेंद्र कुमार ने यह जानकारी दी. इसके अलावा, कुछ ट्रेनों को नियंत्रित कर के भी चलाई जाएगी. वहीं, पूरबिया एक्सप्रेस का परिचालन दोबारा शुरू कर दिया गया है.
04 एवं 05 मार्च को रद्द की गई ट्रेन
गाड़ी संख्या 05278/05277 समस्तीपुर-सहरसा-समस्तीपुर स्पेशल
गाड़ी संख्या 05221/05222 सहरसा-समस्तीपुर-सहरसा स्पेशल
गाड़ी संख्या 05275/05276 सहरसा-समस्तीपुर-सहरसा स्पेशल
गाड़ी संख्या 05292/05291 समस्तीपुर-सहरसा-समस्तीपुर स्पेशल
गाड़ी संख्या 05243/05244 सहरसा-समस्तीपुर-सहरसा स्पेशल
नियंत्रित कर चलायी जाने वाली ट्रेन
03 मार्च को सहरसा से खुलने वाली गाड़ी संख्या 05221 सहरसा-समस्तीपुर स्पेशल सहरसा और मानसी के बीच 110 मिनट नियंत्रित कर चलाई जाएगी.
राजेन्द्र नगर से खुलने वाली गाड़ी संख्या 13228 राजेन्द्र नगर-सहरसा इंटरसिटी एक्सप्रेस दिनकर ग्राम सिमरिया और खगड़िया के बीच 03 मार्च को 120 मिनट और 04 मार्च को 100 मिनट नियंत्रित कर चलाई जाएगी.
पाटलिपुत्र से खुलने वाली गाड़ी संख्या 13206 पाटलिपुत्र-सहरसा जनहित एक्सप्रेस हाजीपुर और खगड़िया के बीच 03 मार्च को 90 मिनट, 04 मार्च को 30 मिनट और 05 मार्च को 60 मिनट नियंत्रित कर चलाई जाएगी.
05 मार्च को सहरसा से खुलने वाली गाड़ी संख्या 15279 सहरसा-आनंद विहार पूरबिया एक्सप्रेस रास्ते में 60 मिनट नियंत्रित कर चलाई जाएगी.
इस ट्रेन का परिचालन पुनर्बहाल किया जा रहा है
गाड़ी संख्या 15279 सहरसा-आनंद विहार पूरबिया एक्सप्रेस 02 मार्च, और गाड़ी संख्या 15280 आनंद विहार-सहरसा पूरबिया एक्सप्रेस 03 मार्च से दोबारा चलेगी.
.
Tags: Bihar News in hindi, Indian Railways, Train Cancel
कौन हैं 'Asur 2' की 'नैना'? जिसने कराया 'असुर' का खात्मा, सलमान-शाहिद सहित इन सुपरस्टार्स संग कर चुकी हैं काम
वेटिंग टिकट पर लिखा RLWL तो कन्फर्म होने का कितना चान्स? बुकिंग से पहले जान लें, ट्रेन में ऐसे कन्फर्म होती सीट
TOP एक्ट्रेसेस से जरा भी कम नहीं है ये टीवी की हसीनाएं, छोटी उम्र में बड़ा नाम, लग्जरी कार-आलिशान घर की है मालकिन