रिपोर्ट : मो. सरफराज आलम
सहरसा. बिहार में पूर्ण रूप से शराबबंदी कानून लागू है. इसके बावजूद कुछ लोग शराब को छुपाकर रखने के लिए नए-नए जुगाड़ लगाते रहते हैं. ऐसा ही कुछ सहरसा में देखने को मिला. यहां के एक शराब तस्कर ने लोगों को दिखाने के लिए अपने घर के आंगन में बनाया तो था सेफ्टी टैंक, लेकिन असल में उसमें वह शराब छुपाकर रखता था.
जब इसका भेद खुला तो छापेमारी करने गई उत्पाद विभाग की टीम की भी आंखें फटी की फटी रह गई. दरअसल, सहरसा सदर थाना क्षेत्र के बम्फर चौक के समीप मुकेश कुमार उर्फ दुलारचंद दास के मकान से उत्पाद विभाग ने भारी मात्रा में विदेशी शराब जब्त किया है.
पड़ोसियों को भी नहीं लगी थी भनक
दरअसल, उत्पाद विभाग पूर्व के शराब तस्करों की गतिविधि को भी निगरानी में रखती है. इसी निगरानी के क्रम में उत्पाद विभाग को गुप्त सूचना मिली कि बम्फर चौक के समीप पूर्व शराब तस्कर मुकेश कुमार दास ने अपने घर में भारी मात्रा में शराब जमा कर रखा है. इसके बाद उत्पाद इंस्पेक्टर संतोष कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में गई टीम ने छापेमारी के दौरान सेफ्टी टैंक को खोला तो हैरान रह गई. वहां से लगभग 1100 लीटर शराब जब्त किया गया.
पूर्व में जेल जा चुका है शराब तस्कर
उत्पाद अधीक्षक राजकिशोर सिंह ने बताया कि बम्फर चौक के समीप एक मकान में भारी मात्रा में विदेशी शराब जमा कर रखने की सूचना मिली थी. इसके बाद शक के आधार पर उस मकाने में छापेमारी की गई. वहां नए बने सेफ्टी टैंक का ढक्कन खोला गया, तो टैंक से भारी मात्रा में विदेशी शराब जब्त किया गया. उन्होंने बताया कि जिस मकान से शराब बरामद किया गया है, उसका मालिक पूर्व में भी शराब तस्करी के मामले में जेल जा चुका है. विभाग का अनुमान है कि जब्त शराब की कीमत तकरीबन 10 लाख रुपए है.
.
चेन्नई सुपर किंग्स के चैंपियन ने की संन्यास की घोषणा, IPL Final के बाद नहीं उतरेगा खेलने, ट्विटर पर दी जानकारी
कभी हंसाता तो कभी डराता है ये एक्टर, गुलशन देवैया ने इन 7 मूवीज में निभाए हैं शानदार रोल, हो जाएंगे मुरीद
करीना कपूर से प्यार, और टूट गया दिल, फिर अपनी ही हीरोइन से इश्क कर बैठे शाहिद कपूर! अब खुद उठाया राज से पर्दा