सांकेतिक चित्र
बिहार के सहरसा में बेखौफ़ अपराधियों ने हत्या की घटना को अंजाम दिया है. अपराधियों ने पच्चीस वर्षीय युवक रुपेश कुमार जो बीए का छात्र था को ताबड़तोड़ चार गोलियां मारकर मौत के घाट उतार दिया. घटना जिले के महिषी थाना क्षेत्र के बलुहा पुल के निकट की है.
कुछ ही दूर पर तैनात थी पुलिस
जानकारी के मुताबिक घटना के समय महिषी पुलिस बलुवाहा पुल से कुछ ही दूरी पर ईद को लेकर ड्यूटी में तैनात थी लेकिन पुलिस को हत्या की भनक तक नहीं लगी. पुलिस की मानें तो वो लोग ईद को लेकर ड्यूटी में तैनात थे कि इस बीच एक मोटरसाइकिल सवार ने आकर गोलीबारी की सूचना दी.
इलाज के दौरान हुई मौत
गोलीबारी की सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और युवक को इलाज के लिए तुरंत सदर अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया. अपराधियों ने किन कारणों से युवक की हत्या की है पुलिस ये बता नहीं सकी है.
बीए में पढ़ता था मृतक
मृतक छात्र रुपेश कुमार महिषी थाना क्षेत्र के ऐनी पंचायत के मंगरोली का रहने वाला था. पुलिस फिलहाल मामले की पड़ताल करने के साथ ही युवक के शव को पोसटमार्टम के लिए भेजने में लगी है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bihar News, Crime In Bihar, Murder
बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री ने की आत्मा से बात, रूह बोली- सरकार मेरे साथ घोटाला हो गया, दिलचस्प है कहानी
कौन है ये गॉगल वाली? न्यासा और राशा को दे रही टक्कर, वरुण धवन देते हैं इन्हें टिप्स
Happy Propose Day 2023: सीने में राज-ए-इश्क छुपाया न जाएगा.. इन शायरी से करें हाल-ए-दिल बयां, रिश्ता बनेगा मजबूत