चोरी के आरोप में युवक की पीट-पीटकर हत्या, पुलिस का मॉब लिंचिंग से इनकार

राजस्थान के नागौर में दलित युवक के साथ बर्बरता का मामला सामने आया है. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
पुलिस इस घटना को मॉब लिंचिंग (Mob Lynching) मानने से इनकार कर रही है लेकिन पीट-पीटकर हत्या की बात कह रही है.
- News18Hindi
- Last Updated: January 8, 2020, 12:47 PM IST
सहरसा. बिहार (Saharsa) के सहरसा (Saharsa) जिले में चोरी के आरोप में एक युवक की पीट-पीटकर हत्या (Beaten to Death) करने का मामला सामने आया है. इस घटना का एक वीडियो सामने आया है. युवक की पहचान पच्चीस वर्षीय सुधीर यादव के रूप में हुई है. मामला पतरघट ओपी क्षेत्र के पामा पंचायत अंतर्गत कबैया गांव का है.
परिजनों की मानें तो मृतक अपने बहन के यहां से आ रहा था, जिसके बाद देर रात इस घटना को अंजाम दिया गया. वहीं, पुलिस इसे मॉब लिंचिंग (Mob Lynching) मानने से इनकार कर रही है लेकिन पीट-पीटकर हत्या की बात कह रही है. इस मामले में एक आदमी को गिरफ्तार किया गया है. वहीं, परिजनों ने दस लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.
(खबर के विस्तृत विवरण की प्रतीक्षा है.)(इनपुट- कुमार अनुभव)
ये भी पढ़ें-
भाजपा के CAA अभियान पर JDU का 'दर्द', नीतीश के मंत्री ने दिया ये बयान
JNU मामला: नित्यानंद राय ने राहुल गांधी पर साधा निशाना, कही ये बात
परिजनों की मानें तो मृतक अपने बहन के यहां से आ रहा था, जिसके बाद देर रात इस घटना को अंजाम दिया गया. वहीं, पुलिस इसे मॉब लिंचिंग (Mob Lynching) मानने से इनकार कर रही है लेकिन पीट-पीटकर हत्या की बात कह रही है. इस मामले में एक आदमी को गिरफ्तार किया गया है. वहीं, परिजनों ने दस लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.
(खबर के विस्तृत विवरण की प्रतीक्षा है.)(इनपुट- कुमार अनुभव)
ये भी पढ़ें-
भाजपा के CAA अभियान पर JDU का 'दर्द', नीतीश के मंत्री ने दिया ये बयान
JNU मामला: नित्यानंद राय ने राहुल गांधी पर साधा निशाना, कही ये बात