होम /न्यूज /बिहार /Good News : बिहार कौशल विकास मिशन योजना के तहत तैयार हो रहे हैं मधुमक्खी पालक, 75% मिलेगा अनुदान

Good News : बिहार कौशल विकास मिशन योजना के तहत तैयार हो रहे हैं मधुमक्खी पालक, 75% मिलेगा अनुदान

मधुमक्खी पालक को दी यू जा रहे हैं प्रशिक्षण

मधुमक्खी पालक को दी यू जा रहे हैं प्रशिक्षण

उप परियोजना निदेशक गंगेश चौधरी ने बताया कि प्रशिक्षण के उपरांत प्रशिक्षुओं को उद्यान विभाग के द्वारा 75 प्रतिशत अनुदान ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट-रितेश कुमार

समस्तीपुर. जिले के ताजपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित ई किसान भवन के सभागार में बिहार कौशल विकास मिशन योजना अंतर्गत कैटेगरी कोर्स आरपीएल के तहत मधुमक्खी पालक विषय पर 10 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ जिला कृषि पदाधिकारी सह परियोजना निदेशक आत्मा एवं उप परियोजना निदेशक आत्मा गंगेश चौधरी ने संयुक्त रूप से किया.

इस दौरान प्रशिक्षण कार्यक्रम समन्वयक मारुत नंदन शुक्ल ने बताया कि यह प्रशिक्षण कार्यक्रम बिहार कौशल विकास मिशन योजना अंतर्गत कैटेगरी कोर्स आरपीएल के तहत मधुमक्खी पालक विषय पर विभिन्न प्रखंड के 30 प्रशिक्षकों का प्रारंभ किया गया है.

प्रशिक्षकों का प्रशिक्षण के बाद होगा मूल्यांकन कार्य

यह प्रशिक्षण कार्यक्रम 27 मार्च से 14 अप्रैल 2023 तक चलेगा. जिसमें 80 घंटे की बायोमेट्रिक उपस्थिति अनिवार्य रूप से रहना चाहिए. सभी प्रशिक्षुओं का प्रशिक्षण के उपरांत मूल्यांकन कार्य होगा. विकास कुमार जिला कृषि पदाधिकारी ने सभी प्रशिक्षुओं को संबोधित करते हुए बताया कि आत्मा के द्वारा किसानों को प्रशिक्षण देकर सशक्त बनाने का काम किया जाता है.

किसान-बेरोजगार युवा अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत बना सकें. उन्होंने कहा कि मधु से विभिन्न प्रकार की औषधियों का निर्माण होता है. मधुमक्खी के बिना इस पृथ्वी पर जीवन संभव नहीं है.

मधुमक्खी पालन 75 प्रतिशत प्रतिशत अनुदान पर ले सकते है बॉक्स

मधुमक्खी पालन से कृषि के क्षेत्र में लगने वाली फसलों में परागण की क्रिया बहुत तेजी से होती है.जिससे फसल उत्पादन में काफी बेहतर परिणाम देखने को मिलता है.उप परियोजना निदेशक गंगेश चौधरीने बताया कि प्रशिक्षण के उपरांत प्रशिक्षुओं को उद्यान विभाग के द्वारा 75 प्रतिशत अनुदान पर मधुमक्खी बॉक्स ले सकते हैं और छोटे स्तर से मधुमक्खी पालन का व्यवसाय प्रारंभ कर सकते हैं.

इससे खेती के साथ-साथ मधु पालन करने से उनकी आर्थिक स्थिति काफी मजबूत हो सकती हैं. जिला के द्वारा शांता कुमार चौधरी एवं रंजीत कुमार रंजन को प्रशिक्षक के रूप में प्रतिनियुक्त किया गया है, जो पूरे प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षुओं को तकनीकी जानकारी देंगे.

Tags: Bihar News, Samastipur news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें