Bigg Boss 12 : आखिर कौन हैं दीपक ठाकुर के साथ घर में आईं उर्वशी वाणी?
Agency:News18 Bihar
Last Updated:
मुजफ्फरपुर के मशहूर गायक दीपक ठाकुर की ही फैन उर्वशी वाणी, बिग बॉस 12 में उनकी पार्टनर बनकर आई हैं.

कलर्स टीवी के चर्चित रियलिटी शो बिग बॉस सीजन-12 का आगाज हो चुका है. बिग बॉस के इस सीजन में भजन गायक अनूप जलोटा और जसलीन की जोड़ी के अलावा एक और जोड़ी चर्चा में है. बिहार के दो गायक, मुजफ्फरपुर के दीपक ठाकुर और समस्तीपुर की उर्वशी वाणी की जोड़ी ने भी इस बार बिग बॉस में जगह बनाई है.
मुजफ्फरपुर के मशहूर गायक दीपक ने अनुराग कश्यप की फिल्म 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' और 'मुक्काबाज' में गाना गाया है. साथ ही उनकी सबसे बड़ी फैन उर्वशी वाणी बिग बॉस में दीपक की जोड़ीदार बनकर आई हैं.
शो में एंट्री से उर्वशी वाणी के परिवार के लोगों में खुशी की लहर है. परिवार के हर सदस्य उर्वशी वाणी के बिग बॉस में जीतने की कामना कर रहे हैं. समस्तीपुर के एक छोटे से गांव मुक्तापुर जूट मिल की रहने वाली उर्वशी वाणी को लेकर पूरा परिवार आज गर्वान्वित महसूस कर रहा है. परिवार के सदस्य एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर अपनी खुशियां बांट रहे हैं.
ये भी पढ़ें- Bigg Boss 12 : पहले ही दिन 'घरवालों' के निशाने पर आए अनूप जलोटा और जसलीन मथारु
उर्वशी के पिता पंकज तिवारी समस्तीपुर रामेश्वर जुट मिल में सुपरवाइजर के पद पर कार्यरत हैं. पांच भाई बहनों में उर्वशी तीसरे नंबर पर है. चंचल स्वभाव की उर्वशी को बचपन से ही संगीत में रूचि थी. मैट्रिक की पढ़ाई उसने मुक्तापुर स्कूल से की है. फिर आगे की पढ़ाई के लिए पटना चली गई. पटना यूनिवर्सिटी से उसने एकाउंट ऑनर्स किया. साथ-साथ वह संगीत की पढ़ाई भी कर रही है.
ये भी पढ़ें- सलमान को कई साल से चैलेंज कर रहे हैं बिग-बी, जानें क्यों हर बार हार जाते हैं 'भाईजान'
उर्वशी के पिता का बताया कि उन्होंने किसी गलती पर बचपन में उर्वशी वाणी की पिटाई कर दी जिसके बाद जब वह घर से निकले तो उनका एक्सीडेंट हो गया. वह बताते हैं जब घर लौट कर आए तो उर्वशी वाणी से उन्होंने पैर छूकर माफी मांगा. उनका कहना है कि पहली बार बिहार के किसी प्रतिभागी को मौका मिला है. वह चाहते हैं कि उनकी लाडली जीत हासिल करे.
वहीं, उर्वशी की बहन का कहना है कि वो ऐसे ही बिग बॉस के सीजन-12 में आगे बढ़ती रही और जीत हासिल करे. मेडिकल क्षेत्र से संबंध रखने वाले उर्वशी के दादा जी विश्वनाथ तिवारी अपनी पोती के इतने बड़े शो का हिस्सा बनने को लेकर काफी खुश हैं. उर्वशी के संदर्भ में बताते हुए वो खुशी से भावुक हो गए. उन्होंने बतया की बिग बॉस में शामिल होने से पहले उन्हें इसकी जानकारी नहीं थी.
अब देखना है कि समस्तीपुर के छोटे से गांव से निकल कर बिग बॉस की हिस्सा बनी उर्वशी को कितनी कामयाबी मिल पाती है.
ये भी पढ़ें- Bigg Boss 12 : जब घरवालों का हिंदी टेस्ट लेने के चक्कर में खुद फंस गए दीपक ठाकुर
मुजफ्फरपुर के मशहूर गायक दीपक ने अनुराग कश्यप की फिल्म 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' और 'मुक्काबाज' में गाना गाया है. साथ ही उनकी सबसे बड़ी फैन उर्वशी वाणी बिग बॉस में दीपक की जोड़ीदार बनकर आई हैं.
शो में एंट्री से उर्वशी वाणी के परिवार के लोगों में खुशी की लहर है. परिवार के हर सदस्य उर्वशी वाणी के बिग बॉस में जीतने की कामना कर रहे हैं. समस्तीपुर के एक छोटे से गांव मुक्तापुर जूट मिल की रहने वाली उर्वशी वाणी को लेकर पूरा परिवार आज गर्वान्वित महसूस कर रहा है. परिवार के सदस्य एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर अपनी खुशियां बांट रहे हैं.
ये भी पढ़ें- Bigg Boss 12 : पहले ही दिन 'घरवालों' के निशाने पर आए अनूप जलोटा और जसलीन मथारु
उर्वशी के पिता पंकज तिवारी समस्तीपुर रामेश्वर जुट मिल में सुपरवाइजर के पद पर कार्यरत हैं. पांच भाई बहनों में उर्वशी तीसरे नंबर पर है. चंचल स्वभाव की उर्वशी को बचपन से ही संगीत में रूचि थी. मैट्रिक की पढ़ाई उसने मुक्तापुर स्कूल से की है. फिर आगे की पढ़ाई के लिए पटना चली गई. पटना यूनिवर्सिटी से उसने एकाउंट ऑनर्स किया. साथ-साथ वह संगीत की पढ़ाई भी कर रही है.
ये भी पढ़ें- सलमान को कई साल से चैलेंज कर रहे हैं बिग-बी, जानें क्यों हर बार हार जाते हैं 'भाईजान'
उर्वशी के पिता का बताया कि उन्होंने किसी गलती पर बचपन में उर्वशी वाणी की पिटाई कर दी जिसके बाद जब वह घर से निकले तो उनका एक्सीडेंट हो गया. वह बताते हैं जब घर लौट कर आए तो उर्वशी वाणी से उन्होंने पैर छूकर माफी मांगा. उनका कहना है कि पहली बार बिहार के किसी प्रतिभागी को मौका मिला है. वह चाहते हैं कि उनकी लाडली जीत हासिल करे.
वहीं, उर्वशी की बहन का कहना है कि वो ऐसे ही बिग बॉस के सीजन-12 में आगे बढ़ती रही और जीत हासिल करे. मेडिकल क्षेत्र से संबंध रखने वाले उर्वशी के दादा जी विश्वनाथ तिवारी अपनी पोती के इतने बड़े शो का हिस्सा बनने को लेकर काफी खुश हैं. उर्वशी के संदर्भ में बताते हुए वो खुशी से भावुक हो गए. उन्होंने बतया की बिग बॉस में शामिल होने से पहले उन्हें इसकी जानकारी नहीं थी.
अब देखना है कि समस्तीपुर के छोटे से गांव से निकल कर बिग बॉस की हिस्सा बनी उर्वशी को कितनी कामयाबी मिल पाती है.
ये भी पढ़ें- Bigg Boss 12 : जब घरवालों का हिंदी टेस्ट लेने के चक्कर में खुद फंस गए दीपक ठाकुर
और पढ़ें