बिहार के समस्तीपुर में रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनावी जनसभा (PM Narendra Modi Election Rally) को संबोधित किया. पीएम मोदी (PM Modi) के संबोधन से पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के फायर ब्रांड नेता गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) ने महागठबंधन (Grand Alliance) और असदुद्दीन ओवैसी पर जमकर हमला बोला. प्रधानमंत्री के चुनावी मंच से गिरिराज ने भाषण देते हुए कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Election 2020) में दो ही गठबंधन हैं बाकी सब नकली गठबंधन हैं. उन्होंने कहा कि महागठबंधन में कौन-कौन सी पार्टियां हैं इसके बारे में लोग मनन (सोच-विचार) करें.
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि महागठबंधन में राष्ट्रीय जनता दल (RJD) है जिसने बिहार के विकास को छीना. जब उनके शासनकाल की चर्चा होती है तो सवाल उठाते हैं कि 15 साल पीछे क्यों जाते हैं. लेकिन पति-पत्नी के 15 साल के इसी राज ने बिहार की सामाजिक समरसता और विकास को छीनने का काम किया है.
गिरिराज सिंह ने महागठबंधन में शामिल सीपीआई (एमएल) पर निशाना साधते हुए कहा कि शाहाबाद से लेकर के बिहार के दो दर्जन से अधिक जिलों में माले ने खूनी क्रांति करने का काम किया है. माले ने बेकसूर लोगों का हत्या, बम फोड़ने और किसानों-मजदूरों को लड़ाने का काम किया है. उन्होंने कहा कि कम्युनिस्टों के द्वारा उत्तर बिहार से लेकर दक्षिण बिहार तक जमीन हड़पने का काम किया गया है. उन्होंने कहा कि मैं बेगूसराय का सांसद हूं, मैं यहां सीपीआई (एमएल) को निर्मूल कर दूंगा, उसे हमेशा के लिए खत्म कर दूंगा. उसका यहां कोई नाम लेने वाला नहीं रहेगा.
अपने भाषण के अंत में गिरिराज सिंह ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि मधुबनी के जाले विधानसभा सीट पर कांग्रेस ने जिस उम्मीदवार को टिकट दिया है उसने जिन्ना के रास्ते पर चलने की कसम खाई है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : November 01, 2020, 22:49 IST