होम /न्यूज /बिहार /Bihar Board 12th Result 2023: समस्तीपुर में बेटियों ने मारी बाजी, साइंस में फुल महतो ने किया टॉप

Bihar Board 12th Result 2023: समस्तीपुर में बेटियों ने मारी बाजी, साइंस में फुल महतो ने किया टॉप

समस्तीपुर के साइंस का जिला टॉपर फूल महतो को मिठाई खिलाते माता-पिता.

समस्तीपुर के साइंस का जिला टॉपर फूल महतो को मिठाई खिलाते माता-पिता.

समस्तीपुर में लड़कियों ने तीनों संकाय में बाजी मारी है. आर्ट्स में अनामिका कुमारी, कॉमर्स में आज्ञा जिला टॉपर रहीं. डीई ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट-रितेश कुमार

समस्तीपुर. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से मंगलवार को इंटर के तीनों विषय आर्ट्स, कॉमर्स और साइंस का परिणाम घोषित कर दिया गया है. इसमें आर्ट्स में यूआर कॉलेज रोसड़ा की अनामिका कुमारी ने 463 अंक लाकर जिले में टॉप किया है. बीआरएनकेएस कॉलेज कल्याणपुर विभूतिपुर के छोटू कुमार ने 462 नंबर लाकर दूसरा और एसएस हाई स्कूल मुक्तापुर के प्रशांत कुमार ने 454 अंक लाकर तीसरा स्थान प्राप्त किया.

कॉमर्स में आज्ञा और राघव रहे टॉपर

कॉमर्स में केएसआरआई कॉलेज सरायरंजन की आज्ञा और संत कबीर कॉलेज के राघव ने 459-459 नंबर लाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया है. वहीं दूसरे स्थान पर संत कबीर के ही प्रिंस कुमार शिवम ने 452 और आरएसबी इंटर के रिषी कुमार ने 450 अंक लाकर तीसरा स्थान प्राप्त किया है.

साइंस में ये रहे टॉपर

साइंस में गांधी स्मारक दामोदर उवि बल्लीपुर शिवाजीनगर के छात्र फूल कुमार महतो ने 461 अंक लाकर जिला में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया है. डॉ. एलकेवीडी कॉलेज, ताजपुर की मनीषा कुमारी और बीआरबी एसएस स्कूल, अंदौर की सुहानी कुमारी ने 460-460 अंक लाकर दूसरा, जबकि जनता हाई स्कूल वाजितपुर करनाल के चर्चिल आनंद, पीआरडी इंटर स्कूल कर्पूरीग्राम के आयुष राज व राजमणि हाई स्कूल भोरेशाहपुर के विपिन महतो ने 456-456 अंक लाकर तीसरा स्थान प्राप्त किया है. इसको लेकर डीईओ मदन राय ने बताया कि इंटर परीक्षा के तीनों विषय में परीक्षार्थियों ने बेहतर परिणाम लाया है.

Tags: Bihar News, Latest hindi news, Samastipur news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें