होम /न्यूज /बिहार /Samastipur Weather Update: समस्तीपुर में ठंड ने तोड़ा 64 साल का रिकॉर्ड, IMD ने बताई बड़ी वजह

Samastipur Weather Update: समस्तीपुर में ठंड ने तोड़ा 64 साल का रिकॉर्ड, IMD ने बताई बड़ी वजह

Samastipur Weather News: मौसम वैज्ञानिक डॉ. अब्दुल सत्तार ने बताया कि अधिकतम तापमान सामान्य से 5 डिग्री सेल्सियस नीचे आ ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट- रितेश कुमार

समस्तीपुर. बिहार के समस्तीपुर जिले सहित उत्तर बिहार के विभिन्न जिलों में 5 दिनो से कोल्ड डे की स्थिति बनी है. इसको लेकर पूसा डॉ राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विवि के ग्रामीण कृषि मौसम सेवा विभाग व भारत मौसम विज्ञान विभाग की ओर आंकड़ा जारी किया है. मिले आंकड़े के अनुसार 2 जनवरी के बाद अधिकतम तापमान में आ रही गिरावट के बाद इस बार की ठंड ने 64 सालों का रिकॉर्ड तोड़ते हुए जनवरी माह में सबसे न्यूनतम पर रहा है. बता दें कि अधिकतम तापमान सामान्य से 10.1 डिग्री कम 11.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है. यह तापमान 1960 से लेकर 2023 तक में सबसे कम है.

वैज्ञानिक के अनुसार आगामी 4 दिनों तक कोल्ड डे की स्थिति बनी रह सकती है. तापमान सामान्य से 2.8 डिग्री अधिक रहते हुए 10 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है. अधिकतम व न्यूनतम तापमान में केवल 1.8 डिग्री सेल्सियस का अंतर होने के कनकनी की स्थिति बनी हुई है. गुरुवार को अधिकतम तापमान 64 सालों में इस सबसे कम रहा .वर्ष 1960 में यह तापमान 12.8 डिग्री रिकॉर्ड किया गया था. जबकि इस वर्ष यह तापमान 11.8 डिग्री है. वहीं 1960 की तुलना में 1 डिग्री कम है. मौसम वैज्ञानिक के अनुसार बताया गया है कि वर्ष 1998 में 5 जनवरी को अधिकतम तापमान 13.7 डिग्री सेल्सियस था, जो इससे पूर्व का सबसे कम अधिकतम तापमान था.

वह जनवरी माह में वर्ष 2004 में 1 जनवरी को 12 डिग्री और वर्ष 2000 में 3 जनवरी को 13.6 डिग्री तापमान रहा था. इस वर्ष गुरुवार को अधिकतम तापमान 64 सालों में सबसे कम रहा.

कोल्ड डे बने रहने की वजह
मौसम वैज्ञानिक डॉ. अब्दुल सत्तार ने बताया कि अधिकतम तापमान सामान्य से 5 डिग्री सेल्सियस नीचे आ जाने के कारण कोल्ड डे की बनी रहती है. साथ ही इन तीन चक्रवात के कारण कोल्ड डे बनने की अधिक संभावना बनी रहती है. जिसमें पहला लगातार ठंड पछुआ हवा चलना, दूसरा प्रतिचक्रवत, तीसरा अधिकतम नमी होना. यह तीन मुख्य चक्रवत के कारण कोल्ड डे की स्थिति बनती है. इस दौरान लोगों को अधिक ठंड के साथ-साथ अधिक कंकण भी महसूस होता है. इस दौरान लोगों को सतर्क रहने की अति आवश्यकता है.

Tags: Bihar weather, Cold wave, Foggy weather, Samastipur news, Weather department

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें