की एक अदालत में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ धार्मिक भावना का उल्लंघन तथा धर्मनिरपेक्षता को खंडित करने से संबंधित परिवाद पत्र दायर किया गया है. समस्तीपुर के रोसड़ा व्यवहार न्यायालय में परिवाद दायर करने वाले शिकायतकर्ता अमरेश झा का आरोप है कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने वोट के लिए भगवान को जाति में बांटने का काम किया है.
शिकायतकर्ता ने कहा कि राजस्थान की जनसभा में बीजेपी प्रचारक के रूप में भाषण देने के क्रम में मुख्यमंत्री ने बजरंगबली को दलित एवं वंचित से संबोधित करते हुए संविधान एवं हिंदू हित के खिलाफ काम किया है.
शिकायतकर्ता का कहना है कि न्यूज चैनल पर बार-बार इस खबर को दिखाए जाने से उनकी धार्मिक भावना पर कुठाराघात हुआ है जिससे उनके सीने में दर्द शुरू हो गई और उनकी पत्नी को भी सदमा पहुंचा है. शिकायतकर्ता के साथ-साथ अन्य लोगों ने भी योगी आदित्यनाथ के बयान को धर्मनिरपेक्षता की भावना को खंडित होना तथा धार्मिक द्वेष फैलाने वाला बताया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : November 30, 2018, 20:55 IST