किसान चाची ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्रियंका प्रिया को किया सम्मानित
रिपोर्ट-रितेश कुमार
समस्तीपुर. जिले के दलसिंहसराय के सेलिब्रेशन रिसोर्ट में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन हुआ. इस अवसर पर आयोजित महिला सम्मान समारोह 2022 के लिए नारी सशक्तिकरण सम्मान को लेकर एक कार्यक्रम हुआ. जिसमें गेस्ट के रुप में पहुंचे पद्मश्री से सम्मानित राजकुमारी देवी उर्फ किसान चाची ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया.
इस दौरान उन्होंने बताया कि महिला को अपनी शक्ति हमेशा इस्तेमाल करना चाहिए, क्योंकि जब तक हम दूसरे पर डिपेंड रखते हैं तब तक हमारी शक्ति कमजोर होती चली जाती है. इसलिए महिलाओं को खुद पर आश्रित होना जरूरी है, तभी महिला सख्त हो पाएंगी और अपनी मुकाम हासिल कर पाएंगी.
समाजसेवी प्रियंका प्रिया को किया सम्मानित
मोरवा प्रखंड के लडुआ पंचायत के पूर्व मुखिया प्रियंका प्रिया ने अपने घर के कामकाज करते हुए सामाजिक क्षेत्र में काफी सराहनीय कार्य की. उसके कारण लोगों की बीच की चर्चा होती रहती है. खास तौर पर वे महिलाओं के लिए हमेशा आगे रहती हैं.
इसको लेकर दलसिंहसराय में महिला दिवस के अवसर पर टीच बाय मीडिया के निर्देशक रंजीत कुमार के नेतृत्व में संस्था के द्वारा समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली पूर्व मुखिया प्रियंका प्रिया को नारी सशक्तिकरण सम्मान से किसान चाची ने सम्मानित किया है. समाजसेवा में महत्वपूर्ण योगदान देकर प्रदेश व राष्ट्रीय स्तर पर भी कई सम्मान प्राप्त कर चुकी हैं.
अचार ने ही हमें राजकुमारी देवी से किसान चाची बना दिया
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस को लेकर महिलाओं के सम्मान को लेकर आयोजित कार्यक्रम के दौरान पद्मश्री से सम्मानित राजकुमारी देवी उर्फ किसान चाची ने कहा ने कहा 90 के दशक में जब महिला घर से निकलने के लिए कतराती रहत थी, उस समय हम खेती करना शुरू की. उसी दौरान हमने साइकिल भी चलाना सीखा. जिसके बाद साइकिल से खेती करते थे और धीरे-धीरे हमने अचार का बिजनेस शुरू की.
हालांकि आज हमारे आचार को लोग काफी पसंद करते हैं. अचार ने ही हमें राजकुमारी देवी से किसान चाची बना दिया. हमारे प्रोडक्ट आज किसान चाची के नाम से मशहूर है, इसलिए जिस तरह हमन संघर्ष किया है महिलाओं को उसी तरह अपने जीवन में संघर्ष करना चाहिए. क्योंकि जो संघर्ष करते हैं, वही अपने जीवन में आगे बढ़ते हैं. कार्यक्रम के दौरान मौके पर बीडीओ संजय कुमार सिन्हा, सीओ प्रीति लता, प्रमुख सान्या नेहा, उप प्रमुख स्मिता शर्मा सहित आदि लोग शामिल थे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bihar News, Samastipur news
आईपीएल में जिसे मुश्किल से मिला खरीदार, वो बना T20I का सरदार, टिम साउदी को पछाड़ झटक लिए सबसे ज्यादा विकेट
1 फ्लॉप फिल्म से चमकी एक्ट्रेस की किस्मत, बन गईं करोड़ों की मालकिन, पल भर में बदल गया सब कुछ
रोहित शर्मा की 2 फिरकी गेंदबाजों ने बढ़ाई टेंशन, सामने आते ही बिगड़ जाती है लय, एक का लखनऊ से नाता, तो दूसरा...