वैशाली एक्सप्रेस ट्रेन के B-1 बोगी में शॉर्ट सर्किट
समस्तीपुर रेलवे रुट में एक बड़ा हादसा टल गया है. बताया जा रहा है कि अचानक वैशाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस के एक बोगी में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई थी. इसके बात अचानक अफरा-तफरी मच गई. हालांकि ट्रेन के इलेक्ट्रीशियन और पैंट्रीकार कर्मियों की सूझ-बूझ से हादसा टल गया.
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि ट्रेन के थ्री एसी के बी-1 बोगी में आग लग गई. इसके बाद आग फैलने के अंदेशे के बीच यात्रियों में हड़कम्प मच गया. हालांकि ट्रेन स्टाफ ने तत्परता दिखाई और जल्दी ही आग फैलने से रोक दिया गया. इसके बाद यात्रियों के जान में जान आई.
ये भी पढ़ें- बिहार: BJP से अलग होने के बहाने ढूंढ रहे हैं नीतीश कुमार!
बताया जा रहा है कि ये सहरसा से समस्तीपुर के रास्ते नई दिल्ली को जाती है. घटना बेगूसराय से पहले ही तेघड़ा और बछवाड़ा स्टेशन के बीच है. हालांकि समस्तीपुर स्टेशन को इसकी सूचना दी गई, लेकिन स्टेशन पर इसका कोई रिस्पांस नहीं लिया गया.
रिपोर्ट- मुकेश कुमार
ये भी पढ़ें-
.
Tags: Bihar News, Samastipur news, Train
WTC Final : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रन बनाने वाले बैटर्स में सचिन अव्वल, टॉप-6 में मौजूदा टीम के 2 प्लेयर भी
विराट कोहली ने तैयार किया खूंखार बल्लेबाज, WTC Final में ऑस्ट्रेलिया की बजाएगा बैंड, 4 महीनों में ठोक चुका है 7 शतक
न दीपिका-प्रियंका और न ही आलिया, कैटरीना कैफ को नहीं दे पा रहा कोई टक्कर, अकेले चटा रहीं सभी को धूल