होम /न्यूज /बिहार /Good News : समस्तीपुर रेल मंडल के कार्यालय और स्टेशन पर राजभाषा में कार्यों का होगा निष्पादन, लोगों को भी किया जाएगा जागरूक

Good News : समस्तीपुर रेल मंडल के कार्यालय और स्टेशन पर राजभाषा में कार्यों का होगा निष्पादन, लोगों को भी किया जाएगा जागरूक

समस्तीपुर रेल मंडल प्रबंधक कार्यालय के मंथन सभागार में नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति को लेकर कार्यक्रम आयोजित की गई. इस ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट – रितेश कुमार

समस्तीपुर. रेल मंडल के कार्यालय और स्टेशन पर राजभाषा में कार्य होगा. इसको लेकर खाका भी तैयार हो रहा है. रेल मंडल प्रबंधक कार्यालय के मंथन सभागार में नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति को लेकर कार्यक्रम आयोजित की गई. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, के क्षेत्रीय कार्यालय समस्तीपुर के क्षेत्र प्रमुख श्समीर साईं द्वारा की गई. इस दौरान कार्यक्रम में समस्तीपुर शहर के केंद्र सरकार के समस्त कार्यालय, उपक्रम, बीमा एवं बैंक इत्यादि सदस्य कार्यालय के रूप में उपस्थित थे.

साथ ही इस कार्यक्रम में पूसा डॉ. राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. पुण्यव्रत सुविमलेन्दु पांडे एवं मंडल रेल प्रबंधक आलोक अग्रवाल एवं राजभाषा विभाग गृह मंत्रालय से उपनिदेशक निर्मल दुबे उपस्थित थे.

राजभाषा हिंदी का प्रयोग व प्रसाद काफी संतोषजनक

कार्यक्रम के दौरान इस अवसर पर पूसा डॉ राजेंद्र कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति पीएस पांडे ने कहा कि आजादी की लड़ाई में हिंदी भाषा के योगदान को कभी भी नहीं भुलाया जा सकता है. वहीं डीआरएम आलोक अग्रवाल ने सभी उपस्थित सदस्यों का स्वागत करते हुए कहा कि समस्तीपुर मंडल में राजभाषा हिंदी का प्रयोग व प्रसार काफी संतोषजनक है.

मंडल के सभी कार्यालयों एवं स्टेशनों पर विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से लोगों जागरूकता बढ़ाई जाए एवं सभी जगहों पर हिंदी में अधिक से अधिक समय पर कार्य किया जाना चाहिए. तभी लोग अधिक से अधिक ध्यान देंगे. इसलिए सभी सरकारी दफ्तरों में हिंदी भाषा में कार्य निष्पादन करना चाहिए.

छमाही गृह-पत्रिका यूनियन मिथिलांचल का किया विमोचन

आयोजित इस कार्यक्रम में समस्तीपुर शहर से कुल 22 कार्यालय के कार्यालय प्रधान, उनके प्रतिनिधि एवं राजभाषा अधिकारी उपस्थित थे.इस कार्यक्रम में राजभाषा हिंदी में बेहतर कार्य करने वाली सर्वश्रेष्ठ शाखाओं,कार्यालयों को सम्मानित भी किया गया.

इस बैठक में नराकास, समस्तीपुर की गृह- पत्रिका नराकास मिथिला दर्पण के प्रथम अंक एवं यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, क्षेत्रीय कार्यालय समस्तीपुर की छमाही गृह-पत्रिका यूनियन मिथिलांचल का विमोचन किया गया. कार्यक्रम का संचालन सदस्य सचिव सह राजभाषा प्रभारी प्रीति प्रिया द्वारा किया गया.

Tags: Samastipur news, Uttarpradesh news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें