रिपोर्ट – रितेश कुमार
समस्तीपुर. जिले में पूर्व मध्य रेलवे मजदूर संघ की ओर से रेलवे कर्मचारियों ने रेलवे परी क्षेत्र में बाइक जुलूस निकाला. इस दौरान रेलवे कर्मचारियों ने डीआरएम कार्यालय के अलावा समस्तीपुर डीजल सेट गेट पर जमकर प्रदर्शन किया. इस प्रदर्शन का नेतृत्व संगठन के मंडल मंत्री महेश कुमार ने किया प्रदर्शन के दौरान रेलवे कर्मचारी ने विभिन्न स्थान पर सभा आयोजित कर एनपीएस को समाप्त करने एवं पुराने पेंशन नीति लागू करने का मांग किया.
मजदूर विरोधी नीतियों के खिलाफ कर्मियों ने की नारेबाजी
रेलवे कर्मियो ने केंद्र सरकार के मजदूर विरोधी नीति के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस दौरान नेताओं ने कहा कि एनपीएस के कारण रेलवे कर्मचारियों को काफी नुकसान हो रहा है. परंतु केंद्र सरकार की ओर से रेलवे कर्मियों की ओर थोड़ा भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है. जिसके कारण रेलवे कर्मियों को मिलने वाली राशि और अब मिल रही रेलवे कर्मियों की राशि में बहुत का अंतर है. जिससे रेलवे कर्मचारियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. साथ ही नई पेंशन स्कीम की विश्व में से रेलवे कर्मी विरोध कर रहे हैं.परंतु सरकार से जल्द से जल्द वापस ले नहीं तो देश स्तर पर आंदोलन करने का रेलवे कर्मियों ने निर्णय लिया है.
रेलवे कर्मियों ने सरकार से पुरानी पेंशन नीति को लागू करने का किया मांग
प्रदर्शनकारियों ने कहा 1 जनवरी 2004 से पहले केंद्र तथा राज्य की सरकार सभी कर्मचारियों को सामाजिक सुरक्षा के अधीन सेवानिवृत्ति पर सीसीएस पेंशन नियम 1972 के अंतर्गत पेंशन प्रदान करता था. जिसे भारत सरकार द्वारा 22 दिसंबर 2003 को अधिसूचना जारी कर उसे समाप्त कर दिया गया और नई पेंशन योजना लागू कर दी गई. जब से नई पेंशन नीति केंद्र सरकार के द्वारा लागू की गई. उस वक्त से ही लगातार इसका विरोध किया जा रहा है.
प्रदर्शनकारियों ने कहा कि नई पेंशन नीति में न्यूनतम पेंशन की गारंटी नहीं है. जो कर्मचारी 1 जनवरी 2004 के बाद सेवानिवृत्त हुए हैं.उनके पेंशन के रूप में बहुत कम राशि प्राप्त हुई है या नहीं.कर्मचारी को पेंशन के रूप में 800 से लेकर 2400 रुपया की धनराशि मिलती है, जो कहीं से उचित नहीं है. प्रदर्शनकारियों ने सरकार से पुरानी पेंशन नीति को लागू करने की मांग की है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Jharkhand news, Samastipur news
विराट ने कभी नहीं मांगा 18 नंबर, पिता की मौत, टीम इंडिया में डेब्यू, कोहली छोड़ नहीं पाए इस नंबर का साथ
Andha Yug Play: सारे पहिये हैं उतर गये जिससे वह निकम्मी धुरी तुम हो, क्या तुम हो प्रभु?
UPSC Story : इसरो में साइंटिस्ट समेत 6 जॉब ऑफर ठुकराए, पहले प्रयास में बनीं IPS, डॉ. कलाम के पत्र ने दी प्रेरणा