रिपोर्ट-रितेश कुमार
समस्तीपुर. लीची के उत्पादन में भारत विश्व में दूसरा स्थान पर आता है। पिछल कुछ साल के दौरान लीची के निर्माण में बढ़ोतरी देखी गई है, लेकिन राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय बाजार में हमेशा से गुणवत्तापूर्ण लीची की मांग ही देखने को मिलती है. ऐसी स्थिति में लीची उत्पादक किसानों को लीची के बाघ और उसके प्रबंधन पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है. यह जानकारी डॉ राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विवि के सह निदेशक अनुसंधान एवं अखिल भारतीय फल अनुसंधान परियोजना के प्रधान अन्वेषक डॉ संजय कुमार सिंह ने दी है.
उन्होंने कहा कि एक अनुसंधान के मुताबिक, देश में करीब 1 लाख हेक्टेयर एरिया में लीची के बाग लगते हैं. इसमें करीब 7 लाख टन लीची का उत्पादन प्राप्त किया जाता है. इसलिए किसानों को अपने बागों में फसल पर ध्यान देना जरूरी है
किसान करें यह उपाय
वैज्ञानिक के अनुसार, कुछ बागों में लीची के फल लौंग दाने जैसे दिख रहे हैं, इस दौरान किसानों को खास तौर पर फसल का ध्यान रखना चाहिए. बागों में वैज्ञानिक प्रबंध बेहतर जरूरी है. नहीं तो लीची उत्पादक किसान को उनके आशा के अनुरूप लाभ नहीं मिल पाएगा. उन्होंने बताया कि लीची के बाग जिसमें लीची के फल लौंग के आकार में दिखाई देने लगे वैसे बाग में किसान हल्की हल्की सिंचाई कर मिट्टी में हमेशा नमी बनाए रखें. यह भी ध्यान देना जरूरी है, कि पेड़ों के आसपास जल-जमाव ना हो इसलिए भी सावधानी बरतने की जरूरत है. साथ ही किसान को बागों को साफ सुथरा रखना बेहद जरूरी है.
किसान फसल झड़ने से बचाव के लिए क्या करें उपाय
वैज्ञानिक के अनुसार, किसानों को लीची के फल को झड़ने से बचाने के लिए पौधे पर 1 एमएल प्लेनोफिक्स दवा प्रति 3 लीटर पानी के साथ घोल कर छिड़काव करनी चाहिए. इसके अलावा लीची हल्की फटने लगे, तो किसान बोरान 4 ग्राम लीटर पानी में घोलकर छिड़काव करें. इस समय रोग एवं कीड़ों की उपस्थिति हो सकती है, ऐसे में इमिडाक्लोप्रिड 17.8 एसएल 1 मिली दवा प्रति 2 लीटर पानी में और हॉक्साकोनाजोल 1 मीली लीटर पानी या डानोकैप 46 ईसी 1 मिली दवा प्रति 1 लीटर पानी में घोलकर छिड़काव करें.
.
Tags: Bihar News, Latest hindi news, Samastipur news
रिजर्व डे भी चढ़ सकता है बारिश की भेंट, IPL Final नहीं खेला गया तो किसे मिलेगी ट्रॉफी, जानिए पूरा नियम
PHOTOS: इस देश में दुनिया की सबसे महंगी संसद, लागत इतनी कि भारत में बन जाएं ऐसे 36 भवन, देखें
पृथ्वी शॉ पर ये क्या बोल गए ‘दिग्गज’? U-19 WC में साथ खेला बैटर तीनों फॉर्मेट में हिट, कप्तान का करियर फिस!