होम /न्यूज /बिहार /Samastipur: समस्तीपुर में नहीं होगी बिजली आपूर्ति ठप, विभाग ने वापस लिया आदेश, जानें वजह 

Samastipur: समस्तीपुर में नहीं होगी बिजली आपूर्ति ठप, विभाग ने वापस लिया आदेश, जानें वजह 

Samastipur News: जिसके कारण जिला शिक्षा पदाधिकारी ने जिला पदाधिकारी समस्तीपुर को पत्र लिखकर उन्होंने उक्त जानकारी देते ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट- रितेश कुमार

समस्तीपुर. समस्तीपुर जिले में इंटरमीडिएट परीक्षा को लेकर विद्युत आपूर्ति ठप नहीं की जाएगी. बातदे कि विद्युत आपूर्ति प्रमंडल समस्तीपुर के विद्युत कार्यपालक अभियंता आनंद कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर गुरुवार को बताया था कि समस्तीपुर ग्रेड में 12 दिनों तक मेंटेनेंस का कार्य किया जाएगा. जिसको लेकर 12 दिनों तक विद्युत जिले भर में सभी विद्युत शक्ति उपकेंद्र में शीतकालीन सम्पोषण कार्य किया जाएगा. जिले भर में शुक्रवार से 12 दिनों के लिए विद्युत आपूर्ति सुबह 9:00 बजे से लेकर शाम 5:00 बजे तक सेवा पूर्ण रूप से ठप रहेगी. पर यह आदेश वापस ले लिया गया है.

शिक्षा पदाधिकारी ने जिला पदाधिकारी को लिखा पत्र
समस्तीपुर में विद्युत आपूर्ति 12 दिनों तक बंद करने को लेकर विद्युत विभाग द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी किया गया था. परंतु विद्युत आपूर्ति ठप होने से संचालित इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2023 एवं वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2023 हेतु जनरेटर मद में राशि प्राप्त नहीं होने के कारण विद्युत आपूर्ति बंद होने से परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र पर काफी कठिनाई आ जाएगी. जिसके कारण जिला शिक्षा पदाधिकारी ने जिला पदाधिकारी समस्तीपुर को पत्र लिखकर उन्होंने विद्युत आपूर्ति चालू रखने की गुहार लगाई है.

इंटरमीडिएट की परीक्षा में जरनेट मद में नहीं है राशि
बता दें कि समस्तीपुर में इंटरमीडिएट की परीक्षा को लेकर जिले भर में बनाए गए सभी परीक्षा केंद्रों पर लाइट का व्यवस्था को लेकर जनरेटर लगाया जाता था. परंतु इंटरमीडिएट की परीक्षा जारी है. पर जनरेटर मद में राशि नहीं होने के कारण परीक्षार्थी को किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो, इसको देखते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी ने जिला पदाधिकारी समस्तीपुर को पत्र लिखकर उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि इंटर की परीक्षा 11 फरवरी 2023 तक, वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 14 फरवरी से 22 फरवरी तक संचालित होना निर्धारित है. परंतु जनरेटर मद में राशि प्राप्त नहीं है. इस दौरान अगर विद्युत आपूर्ति बंद कर दिया जाता है तो परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों को काफी परेशानी झेलनी पड़ेगी.

Tags: 12 Board Exam, Bihar Government, Bihar News, Power Crisis, Samastipur news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें