रिपोर्ट – रितेश कुमार
समस्तीपुर. जिले के वारिसनगर प्रखंड क्षेत्र के धुरलक गांव निवासी विवेक कुमार को बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की मैट्रिक परीक्षा में पूरे राज्य में चौथा स्थान मिला है. बता दें कि विवेक के पिता विपिन कुमार सरकारी स्कूल में शिक्षक है और उनकी माता गृहिणी है.
विपिन का कहना है कि विवेक आईएएस बनकर देश का सेवा करना चाहता है. परीक्षा का परिणाम आने के बाद गांव में विवेक के घर पर लोगों की भीड़ जुटने लगी. परिणाम देखने के बाद लोग काफी उत्साहित हैं क्योंकि एक छोटे से गांव के रहने वाले विवेक ने पूरे राज्य भर में चौथा स्थान लाए हैं.
विवेक हर रोज सुबह उठकर करते थे पढ़ाई
विवेक ने बताया कि उनकी पढ़ाई में उनके पिता का अहम योगदान रहा है. विवेक प्रत्येक दिन अहले सुबह उठकर 2 घंटा पढ़ाई करता था और खुद ही स्टडी करने के बाद गांव के ही एक कोचिंग में पढ़ाई करने भी जाता था. विवेक ने बताया कि मैथ और साइंस के पढ़ाई के लिए उनका मामा विकास काफी मदद करते थे. बता दें कि विवेक कुमार बी टी हाई स्कूल किशनपुर समस्तीपुर के छात्र हैं.
विवेक ने बच्चों के लिए क्या कुछ कहा
विवेक ने बताया कि मौजूदा समय में युवा ज्यादातर समय पढ़ाई के अलावा इंटरनेट पर बिताते हैं, इसलिए आज के युवा पढ़ाई में काफी कमजोर होते जा रहे हैं. विवेक ने बताया मेरा फेसबुक पर अकाउंट है लेकिन हम 3 साल से इंटरनेट की दुनिया से कोसों दूर हैं.
.
Tags: Bihar News, Samastipur news
इन 5 सुपरस्टार्स के करियर पर लटक रही तलवार!, हर हाल में चाहिए 1 हिट फिल्म, कोरोना के बाद से बुरी फिरी है किस्मत!
200MP कैमरे के साथ लॉन्च हुआ Realme का ये धाकड़ फोन, प्रीमियम लुक के साथ मिलेगी तगड़ी बैटरी, बस इतनी है कीमत
सलमान तो छोड़िए जनाब, शाहरुख खान की भी फीस कुछ नहीं थी इस एक्टर के आगे, प्रोड्यूसर के छूट जाते थे पसीने