हंगामा दार रहा निगम का बजट सत्र
रिपोर्ट-रितेश कुमार
समस्तीपुर. शहर के कर्पूरी सभागार में नगर निगम का वार्षिक बजट सेशन काफी हंगामेदार रहा. जहां, कई सदस्यों ने बजट सेशन बैठक का विरोध करते हुए बहिष्कार कर दिया. जिससे बजट पारित होने पर संशय छा गया.
वहीं, नगर निगम प्रशासन के द्वारा दावा किया गया कि कोरम से अधिक सदस्यों की सहमति के साथ 2023-24 का वार्षिक बजट को पारित करा दिया गया है. बजट सेशन का विरोध कर रहे नगर निगम वार्ड संख्या 38 से वार्ड पार्षद व पूर्व मंत्री रामाश्रय साहनी ने दावा किया कि कुल 38 वार्ड पार्षदों ने बजट सेशन का विरोध किया है.
मेयर और डिप्टी मेयर का दावा संख्या से अधिक पार्षदों की सहमति
बताया जाता है की नगर निगम के मेयर और उप मेयर ने दावा किया कि कोरम की संख्या से अधिक लगभग 18 से 19 वार्ड पार्षदों की सहमति के बाद वार्षिक बजट के प्रोसिडिंग को पारित करा दिया गया है.वहीं बजट सेशन का विरोध कर रहे वार्ड पार्षदों ने आरोप लगाते हुए कहा कि नगर निगम प्रशासन अपनी मनमानी करते हुए अवैधानिक तरीके से बजट पारित कराने की प्रक्रिया में जुटा हुआ है.कहा जाता है कि बजट सत्र पारित होते ही लोगों को कुछ नया मिलता.
मेयर के वाहन का भी किया घेराव
बता दें बजट सेशन के बाद वापस लौट रहीं मेयर अनिता राम के वाहन को क्षुब्ध वार्ड पार्षदों के द्वारा घेराव किया गया. वार्ड पार्षदों के द्वारा गाड़ी का घेराव की जाने के बाद गाड़ी से उतरकर मेयर ने वार्ड पार्षदों से बात की और बजट पारित के प्रोसिडिंग पेपर को दिखाने से इनकार किया. मेयर ने कहा कि इसके लिए नगर आयुक्त अधिकृत है और उन्हीं से मिलकर वार्ड पार्षद बजट पारित के प्रोसिडिंग पेपर को देख सकते हैं.
.
Tags: Bihar News, Samastipur news
विराट कोहली और रोहित शर्मा ने बनाया गजब रिकॉर्ड, बिना 1 भी गेंद खेले रचा इतिहास, महेंद्र सिंह धोनी भी छूट गए पीछे
Shilpa Shetty B’day: 17 साल में किया था डेब्यू, 48 की उम्र में देती हैं फिटनेस गोल्स, अब ओटीटी पर जमाएंगी धाक
8 साउथ सुपरस्टार्स, लगा है 3000 करोड़ का दांव, 2023-24 में चलेगी आंधी, बॉलीवुड को बनाना होगा बड़ा गेम प्लान