होम /न्यूज /बिहार /Good News : 50 सालों का सपना होगा पूरा, हसनपुर-बिथान पर 11km रेल लाइन बिछाने का काम पूरा

Good News : 50 सालों का सपना होगा पूरा, हसनपुर-बिथान पर 11km रेल लाइन बिछाने का काम पूरा

X
लोगों

लोगों का 50 सालों का सपना जल्द होगा पूरा

समस्तीपुर रेल मंडल के हसनपुर सकरी रेल परियोजना के तहत हसनपुर से बीकानेर रोड पर 11 किलोमीटर रेल लाइन बिछाने का कार्य पूर ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट-रितेश कुमार

समस्तीपुर. रेल मंडल के हसनपुर सकरी रेल परियोजना के तहत हसनपुर बिथान रूट पर 11 किलोमीटर रेल लाइन बिछाने का कार्य पूरा हो गया है. रेलवे लाइन के एनआई सिग्नल का कार्य अंतिम चरण में है. बताया जाता है कि लोगों का करीब 50 सालों का सपना था, जो जल्द ही पूरा होगा.

हसनपुर सकरी 76 किलोमीटर रेल परियोजना के अधीन हसनपुर बिथान एक पार्ट है. इस योजना पर दो चरणों में काम चल रहा है. इसके लिए अलग-अलग मुख्य अभियंता काम कर रहे हैं. पहले चरण में सकरी से कुशेश्वरस्थान के कार्य को बांटा गया है. इस ओर पर कुशेश्वरस्थान के कार्य को बांटा गया है.इसको और सकरी से हर नगर तक रेलवे लाइन का निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया.

ये काम हुआ पूरा, ये है बांकी

पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वरेंद्र कुमार ने बताया कि 79 किलोमीटर लंबे सकरी हसनपुर नई रेल लाइन परियोजना के अंतर्गत अब तक पहले चरण में 36 किलोमीटर लंबे सकरी से बिरौल तक तथा दूसरे चरण में 8 लंबे बिरोल से हरनगर तक निर्माण कार्य पूरा करते हुए उन पर ट्रेनों का परिचालन प्रारंभ किया जा चुका है.

अब 11 किलोमीटर लंबे हसनपुर रोड से बिथान तक निर्माण कार्य पूरा करते हुए शेष बचे भाग का निर्माण कार्य बिथान से कुशेश्वरस्थान तक एवं कुशेश्वरस्थान से हरनगर तक का कार्य तीव्र गति से जारी है. अगले वर्ष के अंत तक पूरा करने का लक्ष्य है.

तेजी से कार्य को लेकर चालू वित्तीय वर्ष में 75 करोड़ रुपए मिले

बताया जाता है की 1951 में योजना के लिए जांच की गई, 1953 में रेलवे बोर्ड ने कहा कि भारत के इलाके में यह संभव नहीं, 1972 में तत्कालीन रेल मंत्री स्व.ललित नारायण मिश्रा ने सर्वे की घोषणा की. इसी बीच समस्तीपुर स्टेशन पर बम विस्फोट में ललित की हत्या हो गई.

इसके बाद इस योजना की फाइल बंद कर दी गई. 1997 में रेल मंत्री रामविलास पासवान ने इस योजना को मिथिलांचल के विकास के लिए जरूरी बताते हुए पुनः शिलान्यास किया. रामविलास के रेल मंत्री से हटते ही कई वर्षों तक इस योजना को राशि नहीं मिली. लालू प्रसाद के रेल मंत्री बनने पर इस योजना को फंड मिलना शुरू हुआ, चालू वित्तीय वर्ष में 75 करोड़ रुपए मिले हैं.जिससे काम को कराया जाएगा.

Tags: Bihar News, Samastipur news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें