रिपोर्ट – रितेश कुमार
समस्तीपुर. उत्तर बिहार के लिए मौसम का पूर्वानुमान जारी किया गया है. ग्रामीण कृषि मौसम सेवा पूजा एवं भारत मौसम विभाग के सहयोग से जारी 28 से 1 फरवरी तक के ल्ए मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. इस दौरान मौसम विभाग ने कहा कि समस्तीपुर सहित उत्तर बिहार के विभिन्न जिलों में अगले 4 दिनों तक मौसम में बड़ा बदलाव होने की आशंका है. इस दौरान आसमान में बादल छाए रहेंगे. कई जिलों में बूंदाबांदी होने की संभावना बनी हुई है.
मौसम वैज्ञानिक ने कहा कि समस्तीपुर सहित उत्तर बिहार के विभिन्न जिलों में अगले 31 जनवरी तक बादल छाए रह सकते हैं. जिससे समस्तीपुर जिले सहित उत्तर पश्चिम बिहार के विभिन्न जिलों में कुछ स्थानों पर बूंदाबांदी हो सकती है. वहीं अन्य जिलों में आमतौर पर मौसम के शुष्क रहने की संभावना है. इस दौरान सुबह में हल्का कोहरा भी छा सकता है. अधिकतम तापमान सामान्य से अधिक रहने की संभावना है. 6 से 9 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से पछिया हवा चलने की संभावना है.
मौसम वैज्ञानिक ने क्या कुछ कहा
ग्रामीण कृषि मौसम सेवा डॉ.आर.पी.सी.ए.यू. पूसा के मौसम वैज्ञानिक डॉक्टर अब्दुल सत्तार ने बताया कि समस्तीपुर सहित उत्तर बिहार के विभिन्न जिलों में 31 जनवरी को उत्तर बिहार के विभिन्न जिलों में गरज वाले बादल बन सकते हैं. तथा उत्तर पश्चिम बिहार के जिलों में कुछ स्थानों पर हल्की बूंदाबांदी होने की संभावना बनी हुई है. इस दौरान मौसम के शुष्क रहने का भी संभावना है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Weather Alert