छपरा. बिहार के छपरा (Chhapra) में पैसों का विवाद सुलझाने गए अधेड़ व्यक्ति की पीट-पीट कर हत्या (Murder) करने का मामला सामने आया है. घटना भेल्दी थाना क्षेत्र के उमरपुर गांव की है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. मिली जानकारी के मुताबिक भेल्दी थाना क्षेत्र के उमरपुर गांव निवासी जयचंद साह ने सिरसिया गांव के एक व्यक्ति से 80 हजार रूपये कर्ज (Loan) लिया था. बाद में वो उस पैसों को वापस लौटाने में आनाकानी कर रहा था. इसको लेकर दोनों पक्ष भेल्दी थाना क्षेत्र के ही पैगा मित्रसेन गांव निवासी देवनाथ राय के पास जाते थे.
देवनाथ राय के द्वारा इस मामले में कई बार पंचायती की गई थी, जिसके बाद जयचंद साह ने लिए गए कर्ज में से लगभग 65 हजार रुपये वापस लौटा दिये थे. मगर इसके बाद भी उस पर 15 हजार रुपये बकाया था. बुधवार को सिरसिया गांव के व्यक्ति ने जयचंद साह से अपनी शेष बकाया राशि की मांग की. जिसके बाद एक बार फिर देवनाथ राय को जयचंद साह के पास बुलाया गया. देवनाथ राय ने जयचंद साह से इस रकम को वापस लौटाने को कहा तो इसे लेकर उनके बीच मारपीट होने लगी. आरोप है कि इस दौरान जयचंद साह और उसके परिजनों ने देवनाथ राय पर लात-घूंसों की बारिश कर दी. इस हमले में देवनाथ राय अचेत हो गए और बाद में उनकी मौत हो गई.
सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने आरोपी जयचंद साह को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही उसकी पत्नी को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ कर रही है. पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Bihar News in hindi, Chhapra News, Crime News, Murder