सेंट्रल बैंक का एटीएम काटकर कर चोरों ने लाखों की चोरी की (News18 Hindi)
छपरा. छपरा में चोरी की एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया गया है. चोरों ने सेंट्रल बैंक के एटीएम को निशाना बनाते हुए गैस कटर की मदद से एटीएम मशीन को काट डाला और करीब 8 लाख 75 हजार रुपए चुराकर फरार हो गए. घटना छपरा के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सांढा की है. बताया जा रहा है कि यहां रिहायशी इलाके में एटीएम मशीन में चोरी करने से पहले चोरों ने साक्ष्य मिटाने के लिए सभी सीसीटीवी कैमरे को तोड़ दिए हैं और हार्ड डिस्क भी साथ लेकर चले गए.
बताया जा रहा है कि चोर रात भर गैस कटर से एटीएम को काटते रहे, लेकिन पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी. सुबह सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई और मामले की छानबीन शुरू कर दी. इस बीच जानकारी मिली है कि मुख्यालय से संपर्क कर पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज प्राप्त करने की कोशिश कर रही है.
वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह से चोरों ने एटीएम को काटकर कैश बॉक्स तक को बाहर निकाल दिया. एटीएम के सभी सीसीटीवी कैमरे तोड़ दिए गए. बता दें कि इसके पूर्व भी मुफस्सिल के मेथ्वालिया में एक निजी बैंक के एटीएम को चोरी करने की कोशिश की गई थी. हालांकि, उस वक्त चोर एटीएम को नहीं काट सके थे. सेंट्रल बैंक ने 8 लाख 75 हजार चोरी का दावा किया है.
‘भाजपा अच्छा काम कर रही’… कहकर ट्रक चालक ने फेसबुक पर लाइव आकर दे दी जान, इन्हें ठहराया जिम्मेदार
बैंक के सहायक प्रबंधक विकास कुमार ने बताया कि 8,75,000 कैश की चोरी हुई है. चोरों ने सीसीटीवी कैमरे और हार्ड डिस्क को क्षतिग्रस्त कर दिया है. मुफस्सिल थाना की पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई है. पुलिस ने आसपास के इलाकों में सीसीटीवी कैमरे की जांच की है.
घटना के वक्त एटीएम में कोई भी सुरक्षा गार्ड नहीं था. इसके पहले भी इलाके में एटीएम चोरी की घटनाएं हो चुकी है, लेकिन इसके बावजूद पुलिस की सक्रियता नहीं बढ़ी और दूसरी घटना को चोरों ने अंजाम दे कर पुलिस को खुली चुनौती दी है.
.
Tags: ATM Theft, Bank ATM, Bihar News, Chapra news, Saran News