होम /न्यूज /बिहार /Bihar Hooch Tragedy: 54 लोगों की मौत के बाद गांव वालों ने ली शराब नहीं पीने की शपथ, अब पीकर पहुंचे तो खैर नहीं

Bihar Hooch Tragedy: 54 लोगों की मौत के बाद गांव वालों ने ली शराब नहीं पीने की शपथ, अब पीकर पहुंचे तो खैर नहीं

प्रशासनिक अधिकारियों ने बहरौली गांव के लोगों को शपथ दिलाई है कि यहां के लोग शराब का सेवन नहीं करेंगे.

प्रशासनिक अधिकारियों ने बहरौली गांव के लोगों को शपथ दिलाई है कि यहां के लोग शराब का सेवन नहीं करेंगे.

Bihar News: शपथ समारोह में सारण के एडीएम गगन कुमार और मढौरा के एसडीओ समेत कई अधिकारी शामिल हुए. बड़ी संख्या में ग्रामीण ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

छपरा जहरीली शराब कांड में अब तक 54 लोगों की मौत हो चुकी है.
यहां सबसे अधिक मौत मसरख प्रखंड के बहरौली गांव में हुई है.
गांव में व्यापक पैमाने पर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है.

सारण. सारण जिले में जहरीली शराब कांड में अब तक 54 लोगों की मौत हो चुकी है. यहां सबसे अधिक मौत मसरख प्रखंड के बहरौली गांव में हुई है. ऐसे में इस गांव में व्यापक पैमाने पर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. इसी के तहत प्रशासनिक अधिकारियों ने यहां के लोगों को शपथ दिलाई है कि यहां के लोग शराब का सेवन नहीं करेंगे. बड़ी संख्या में यहां लोगों के बीच चौपाल लगाई गई और अधिकारियों ने लोगों को शराब नहीं पीने की शपथ दिलाई.

बहरौली पंचायत के मुखिया अजीत सिंह की पहल पर गांव के लोग पंचायत भवन पर एकत्र हुए जहां अधिकारियों ने सभी लोगों को शराब नहीं पीने की शपथ दिलाई. शपथ समारोह में सारण के एडीएम गगन कुमार और मढौरा के एसडीओ समेत कई अधिकारी शामिल हुए. बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने यहां शराब नहीं पीने की शपथ ली. गौरतलब है कि बहरौली गांव जहरीली शराब कांड के बाद अचानक चर्चा में आ गया क्योंकि यहां सबसे अधिक मौत हुई है.

अब शराब पीने वालों की ली जाएगी खबर 

शपथ ग्रहण करने वाले लोगों का कहना था कि गांव के मजदूर तबके के लोग मजदूरी करने बाहर जाते हैं जहां उन्हें शराब मिल जाती है और वह पीकर के आकर यहां गांव में हंगामा करते हैं. ग्रामीणों ने कहा कि अब ऐसे लोगों की भी खबर ली जाएगी जो शराब पीकर गांव में आएंगे. गौरतलब है कि छपरा में अब तक का सबसे बड़ा शराब कांड सामने आया जिसमें 54 लोगों की मौत हो चुकी है और 25 से अधिक लोग बीमार हैं.

इस मामले में पुलिस ने विशेष जांच दल का गठन किया है जिसके निर्देश पर छापेमारी चल रही है, पिछले 24 घंटे में 1 लोगों को गिरफ्तार किया गया है जो शराब पीने और पिलाने के धंधे में संलिप्त है.

Tags: Bihar News, Poisonous liquor case, Saran News

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें