होम /न्यूज /बिहार /Bihar board result 2023 class 12 topper's list: अदिति बनी बिहार की थर्ड टॉपर, जानें क्या है इनका लक्ष्य

Bihar board result 2023 class 12 topper's list: अदिति बनी बिहार की थर्ड टॉपर, जानें क्या है इनका लक्ष्य

X
शिक्षक

शिक्षक की बेटी अदिति बनी बिहार का थर्ड टॉपर

BSEB Bihar Board 12th Result 2023 Topper List: छपरा के तरैया छात्रा अदिति ने इंटर विज्ञान की परीक्षा में पूरे बिहार में ...अधिक पढ़ें

विशाल कुमार
छपरा. बिहार बोर्ड के द्वारा मंगलवार को बिहार इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. छपरा के तरैया स्थित मैकडोनाल्ड हाई स्कूल देवरिया तरैया की छात्रा अदिति ने इंटर विज्ञान की परीक्षा में पूरे बिहार में तीसरा स्थान प्राप्त किया है. अदिति ने 94.2 प्रतिशत यानि 471 अंक हासिल किया है. अदिति की इस सफलता पर उसके घर में खुशी का माहौल है. अदिति ने सेल्फ स्टडी और कोचिंग का सहारा लेकर या सफलता अर्जित की है. आपको बता दें कि अदिति मैट्रिक की परीक्षा में भी सातवें स्थान पर रही थी और इस बार भी इंटर में जी तोड़ मेहनत कर बिहार के टॉप 3 में जगह बनाकर छपरा सहित पूरे बिहार का मान बढ़ाया है.

जिस स्कूल में पिता है शिक्षक उसी स्कूल की छात्रा रही अदिति
अदिति के पिता सुभाष कुमार उसी स्कूल में शिक्षक है जहां अदिति पढ़ती थी. सुभाष कुमार ने कहा कि अदिति के पीछे उन्होंने काफी वक्त दिया है. जिसका फायदा अदिति को मिला है. अदिति काफी मेधावी छात्रा है और उससे उम्मीद है कि वह आगे भी अच्छा करेगी. उन्होंने बताया कि अदिति सरकारी स्कूल में पढ़ती है, लेकिन उन्हें कोई मलाल नहीं है. क्योंकि लोगों की सोच काफी गलत है कि सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे अच्छा नहीं करते है. उनके स्कूल के सभी बच्चे मेधावी है और अदिति ने तो पूरे जिले का सम्मान बढ़ाया है.

सिविल सर्विसेज में जाने की है तमन्ना
अदिति की सफलता के बाद उसके घर बधाइयों का तांता लग गया है और लोग मिठाई लेकर घर पर पहुंच रहे हैं. अदिति ने बताया किवह सिविल सर्विसेज में जाना चाहती है और इसके लिए वह लगातार मेहनत कर रही है. सपना है कि सिविल सर्विसेज में भी जिले का सम्मान बढ़ाएं.

अदिति ने कामयाबी का श्रेय अपने माता-पिता के साथ गुरुजनों को दी है. अदिति की माता कुमारी पुष्पा एक गृहिणी है.अदिति ने मैट्रिक में भी 478 अंक (95.6%) अंक प्राप्त कर बिहार में सातवां स्थान प्राप्त किया था. छात्रा की सफलता पर बधाई देने वालों की तांता लगा हुआ है.

Tags: Bihar News, PATNA NEWS, Saran News

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें