पूजा के लिए थाली तैयार करती व्रती.
रिपोर्ट: विशाल कुमार
छपरा. चैती छठ को लेकर लोगों के बीच माहौल भक्तिमय बना हुआ है. वहीं छठ पूजा को लेकर बाजार में पूजा का सामान महंगे दर पर बिक रहा है. इसके बावजूद भी छठ व्रती पूजन सामग्री खरीद रही हैं. चैती छठ काफी कम संख्या में लोग करते हैं. इसके बावजूद भी फल एवं पूजा सामग्री के दामों में काफी उछाल है. छठ पूजा में व्रतियों ने रविवार को खड़ना का प्रसाद ग्रहण किया. इस दिन व्रती घर पर ही खास प्रसाद तैयार करते हैं और पूरे दिन निराहार रहकर छठी मैया की पूजा करते हैं और व्रत के सफलतापूर्वक पूरा होने की प्रार्थना करते हैं.
छठ पूजा को लेकर प्रशासनिक स्तर पर भी तैयारी
छठ व्रतियों की ओर से सोमवार को डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा और मंगलवार की सुबह उगते सूर्य अर्घ्य दिया जाएगा. इसी के साथ चार दिवसीय छठ महापर्व समाप्त हो जाएगा. छठ पूजा को लेकर घाटों को आकर्षक तरीके से सजाया गया है. छठ व्रतियों को अर्घ्य देने के दौरान कोई समस्या न हो इसका खास ख्याल रखा जा रहा है. छपरा में प्रशासनिक स्तर पर भी तैयारी की गई है. छठ पर्व के मद्देनजर तालाबों और नदी के किनारे गोताखोरों की तैनाती करने के साथ-साथ पुलिस जवान भी मौजूद रहेंगे.
छठी मैया हर मनोकामना करती है पूर्ण
ऐसा कहा जाता है कि जो भी श्रद्धालु सच्चे मन से छठी मैया से मन्नत मांगते हैं, उनकी मनोकामना पूर्ण होती है. मनोकामना पूर्ण होने पर छठ महापर्व श्रद्धालु के द्वारा हर्ष उल्लास के साथ मनाया जाता है. खासकर चैती छठ वहीं लोग मनाते हैं जो श्रद्धालु छठी मैया से मन्नत मांगे रहते हैं और उनकी मनोकामनाएं पूर्ण हो जाती हैं. छठ लोक आस्था का पर्व है जो भोजपुरी भाषी महापर्व के तौर पर मनाते हैं. चैती छठ सबके घर में नहीं मनाई जाती है. कार्तिक माह में जो छठ किया जाता है. वह सभी के घर में मनाया जा है.
.
Tags: Bihar News, Chapra news, Latest hindi news, Saran News
कभी हंसाता तो कभी डराता है ये एक्टर, गुलशन देवैया ने इन 7 मूवीज में निभाए हैं शानदार रोल, हो जाएंगे मुरीद
करीना कपूर से प्यार, और टूट गया दिल, फिर अपनी ही हीरोइन से इश्क कर बैठे शाहिद कपूर! अब खुद उठाया राज से पर्दा
WTC Final: ‘दोस्त’की वापसी से बुरे फंसे रोहित, ENG में है बेहद खराब रिकॉर्ड, 7 पारियों में केवल एक अर्धशतक