लगातार मिल रही सूचना के बाद पुलिस ने छापेमारी कर टिकट दलाल को किया गिरफ्तार
संतोष कुमार गुप्ता
छपरा. त्यौहार का सीजन बीतते ही रेलवे टिकट की कालाबाजारी शुरू हो गई है. दिल्ली समेत बड़े शहरों को लौटने वाले लोग टिकट के लिए परेशान है और इसका फायदा कालाबाजारी करने वाले उठा रहे हैं. जो प्रतिबंधित सॉफ्टवेयर के जरिए तत्काल टिकट बेचकर मोटा मुनाफा कमा रहे हैं. इसका नुकसान उन लोगों को हो रहा है जो रेलवे के काउंटर से टिकट लेने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन उन्हें टिकट नहीं मिल रहा है. ऐसे ही एक टिकट दलाल को रेलवे की विशेष टीम ने गिरफ्तार किया है.
प्रतिबंधित सॉफ्टवेयर से टिकट बनाते दबोचा गया दलाल
रेल पुलिस बल के प्रभारी निरीक्षक मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि जलालपुर के पास स्थित धरान बाजार से टिकट दलाली की लगातार खबर आ रही थी. जिसके बाद पुलिस की विशेष टीम ने जाल बिछाया और सुमीर टेलीकॉम टीम के सदस्यों से टिकट बनवाने के लिए संपर्क किया. जिसके बाद दुकान के संचालक सुमीर साह ने टिकट बनाने की प्रक्रिया शुरू की और प्रतिबंधित सॉफ्टवेयर से टिकट बनाने लगा. जिसके बाद उसे रंगे हाथ पकड़ लिया गया. मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि सुमीर ने पर्सनल आईडी से कई लोगों का टिकट बनाया था और 1000 से 2000 तक टिकट की कालाबाजारी की थी.
टिकट दलाल के पास से बरामद की गई 51 आईडी
रेल पुलिस बल के प्रभारी निरीक्षक मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि सुमीर के पास 51 लोगों की आईडी बरामद की गई है. पुलिस ने अपराध में प्रयुक्त 2 लैपटॉप, 1 प्रिंटर, 4 मोबाइल और नगद 1630 रुपए भी मौके से जब्त किया है. पुलिस ने कहा कि प्रतिबंधित सॉफ्टवेयर को भी जब्त कर लिया गया है. जिसके जरिए टिकट बनाया जा रहा था.
इस अभियान में उप निरीक्षक प्रमोद कुमार, विजय रंजन मिश्रा, कांस्टेबल विजय प्रताप सिंह, कांस्टेबल विनोद कुमार, कांस्टेबल बबलू कुमार यादव, कांस्टेबल चंद्रावती एवं सीआइबी छपरा जंक्शन के उप निरीक्षक संजय कुमार राय, हेड कांस्टेबल रवि प्रकाश शुक्ल शामिल थे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bihar News, Crime News, Saran News