रिपोर्ट. संतोष कुमार गुप्ता
छपरा. रेल टिकट की कालाबाजारी के खिलाफ आरपीएफ की कार्रवाई में एक ऐसा टिकट दलाल पकड़ा गया जिसने अब तक 1 करोड़ से अधिक मूल्य के अवैध टिकट का कारोबार किया है. यह दलाल 30 से अधिक अलग-अलग लोगों की आईडी बनाकर आईआरसीटीसी की वेबसाइट से टिकट बनाता था. टिकट जल्दी बने इसके लिए वह प्रतिबंधित सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करता था. जिसके कारण उसके यहां टिकट बनाने वालों की लंबी लाइन लग रही थी. इसके ग्राहकों में छपरा के साथ-साथ सीवान जिले के लोग भी शामिल थे.
रसूलपुर थाना क्षेत्र इलाके में इस टिकट दलाल के चर्चा इस कदर थी कि लोग रेलवे स्टेशन के बजाय इसके यहां टिकट बनाने के लिए लाइन लगाते थे. इसकी छोटी सी दुकान से धड़ल्ले से तत्काल टिकट बन रहे थे जिसकी जानकारी रेलवे को मिल गई और रेलवे ने जाल बिछाया जिसमें यह टिकट दलाल पकड़ लिया गया और इसके पास से कई लोगों के रेल टिकट भी बरामद किया गया .
ग्राहकों से किराए से अधिक पैसे लेकर बनाता था ई-टिकट
आरपीएफ पोस्ट प्रभारी मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि रसूलपुर के चैनपुर रोड में अवैध तरीके से टिकट बनाने का कारोबार चल रहा था. मुख्यालय से प्राप्त डाटा के आधार पर रसूलपुर के चैनपुर रोड स्थित रसूलपुर बाजार स्थित केजीएन साइबर कैफे व प्रिंटिंग प्रेस ऑनलाइन सेंटर नामक दुकान की जानकारी मिली. रेलवे को जब जानकारी मिली तो उसे पकड़ने के लिए जाल बिछाया और साइबर कैफे संचालक मो. मुमताज आलम को गिरफ्तार किया गया. मुमताज आलम फर्जी ढंग से विभिन्न व्यग्तिगत आईआरसीटीसी आईडी व उससे रेल ई-टिकट बनाकर जरूरतमंद ग्राहकों को किराए से 250-300 रुपए प्रति व्यक्ति अतिरिक्त लेकर बेच रहा था.
प्रतिबंधित सॉफ्टवेयर से बनाता था रेल टिकट
आरपीएफ पोस्ट प्रभारी मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि उसके पास से 30 व्यक्तिगत आईडी बरामद की गई है. साथ ही 13 टिकट बरामद किया गया जिसकी कीमत 22930 सहित 139409 रुपये के टिकट बरामद किया गया. इसके पास से 1 कम्प्यूटर सेट, 2 प्रिंटर, 2 मोबाइल और नकद 13030 रुपये बरामद किया है- इसकेे अलावा प्रतिबंधित सॉफ्टवेयर- NEXUS व HYPER बरामद किया गया. जिसके जरिए टिकट बनाया जा रहा था. गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध रेसुब पोस्ट छपरा जंक्शन पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर कर दी गई है.
.
Tags: Indian Railways, Train booking, Train ticket