होम /न्यूज /बिहार /Chapra News: तीन जिलों के लिए बना रेलवे स्टेशन फिर भी नहीं रुकती है ट्रेन

Chapra News: तीन जिलों के लिए बना रेलवे स्टेशन फिर भी नहीं रुकती है ट्रेन

पैसेंजर गाड़ी के ठहराव होने से ग्रामीण एवं छात्रों को आवागमन होती सहूलियत 

पैसेंजर गाड़ी के ठहराव होने से ग्रामीण एवं छात्रों को आवागमन होती सहूलियत 

ग्रामीण हरिंदर यादव ने बताया कि जिस सुविधा के लिए इस स्टेशन को बनाया गया था.वह सुविधा ग्रामीणों को नहीं मिल रहा है. जबक ...अधिक पढ़ें

विशाल कुमार
छपरा: सारण के छपरा ग्रामीण स्टेशन पर पैसेंजर गाड़ी नहीं रुकने से लोगों को आवागमन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. सात साल पहले ग्रामीणों एवं जयप्रकाश विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं की सुविधा के लिए स्टेशन की स्थापना की गई थी. लेकिन अब यहां न तो पैसेंजर औ न ही कोई एक्सप्रेस ट्रेन रूकती है. आपको बताते चलें कि जयप्रकाश विश्वविद्यालय के अंतर्गत छपरा, सीवान, गोपालगंज आता है. जहां तीन जिले के छात्र-छात्राएं एवं विश्वविद्यालय के कर्मचारी काफी संख्या में आवागमन करते हैं.

यातायात की सुगम सुविधा नहीं होने के कारण विश्वविद्यालय तक पहुंचने में काफी परेशानी होती है. वहीं जयप्रकाश विश्वविद्यालय में ही इंजीनियरिंग कॉलेज है. जिसमें कई जिले एवं राज्य के छात्र-छात्राओं को पढ़ाई के लिए आने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.

रेलवे स्टेशन बनने के बाद भी ग्रामीणों और छात्रों को नहीं मिल सकी सुविधा
स्थानीय ग्रामीण हरिंदर यादव ने बताया कि जिस सुविधा के लिए इस स्टेशन को बनाया गया था. वह सुविधा ग्रामीणों को नहीं मिल रहा है. जबकि लोगों के द्वारा मौखिक रूप से कई बार अधिकारियों को भी इस संबंध में अवगत कराया. आवागमन की सुविधा रहने के कारण ग्रामीण क्षेत्र से शहर तक पहुंचना काफी कठिन हो जाता है. वहीं छात्र रवि पांडे ने बताया कि पैसेंजर ट्रेन को यहां रुकनी चाहिए.

पैसेंजर ट्रेन के रुकने से छपरा सीवान एवं गोपालगंज जिले के छात्र जयप्रकाश विश्वविद्यालय में आसानी से पहुंच सकेंगे और अपनी पढ़ाई से संबंधित कार्यों को पूरा कर समय से घर भी लौट भी जाएंगे.

पैसेंजर ट्रेन के बजाए मालगाड़ी का स्टेशन पर लगता है रैक
ग्रामीण स्टेशन की स्थापना के समय छात्र एवं ग्रामीणों में काफी खुश थे. ग्रामीण एवं छात्र-छात्राओं को यह उम्मीद थी कि यहां से पैसेंजर ट्रेन मुझे मिलेगी और समय से अपने कार्यों को लेकर गंतव्य जगह पर पहुंच सकेंगे. लेकिन लोगों की इस खुशी पर ग्रहण लग गया है. इलाके के लोगों के साथ छात्रों की उम्मीद भी रेलवे के रवैये के चलते टूट चुका है. जिस स्टेशन पर पैसेंजर और एक्सप्रेस गाड़ी का ठहराव होना था. वहां अब मालगाड़ी रोकी जाती है और सीमेंट, गेहूं,चावल इत्यादि का रेक लगता है.

Tags: Bihar News, Indian Railways, Saran News

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें