छपरा. बिहार के छपरा (Chhapra) में प्रेम प्रसंग (Love Affair) में युवक की हत्या (Murder) कर दी गई. घटना मसरख थाना क्षेत्र के अरना गांव की है. यहां के बरवाघाट बलुआ टोला गांव में रविवार को प्रेम प्रसंग में युवक को घर में बंद कर उस पर लोहे की खनती (धारदार हथियार) से हमला कर उसकी हत्या (Murder In Love Affair) कर दी गई. हत्यारों ने बाद में शव को गायब कर दिया. मिली जानकारी के मुताबिक बाइस वर्षीय मुन्ना साह अरना के बड़वाघाट बाजार में जनरल सह श्रृंगार स्टोर की दुकान चलाता था. उसके परिजनों ने बताया कि वो रात को बलुआ टोला गांव में मंदिर पर आर्केस्ट्रा देखने गया था. लेकिन जब देर रात वो घर नहीं लौटा तो उन्होंने उसकी खोजबीन की. लेकिन उसका कहीं पता नहीं चल पाया.
अगली सुबह घर से सामने ग्रामीण सड़क पर खून के छींटे देख चौंक पड़े. जब इसकी खोजबीन शुरू की गई तो पड़ोस में टुनटुन साह के बंद मकान में चौकी (खाट) पर खून गिरा पाया गया. वहीं, आंगन में खून से सनी लोहे की खनती भी मिली. इस बात का पता चलने पर वहां लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी.
ग्रामीणों द्वारा इसकी सूचना दिए जाने पर दारोगा राजेश कुमार रंजन अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने मुआयना करने के बाद आधा दर्जन लोगों को हिरासत में ले लिया है. पुलिस ने शव की खोजबीन शुरू कर दी है. घटना के बारे में गांव में चर्चा है कि युवक का पड़ोस की ही एक लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था. इसलिए इससे नाराज लड़की के परिजनों ने प्रेमी युवक की हत्या कर दी और उसके शव को गायब कर दिया.
मौके पर मढौरा के डीएसपी इंद्रजीत बैठा भी पहुंचे जिन्होंने मामले की जांच की. हालांकि उन्होंने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Bihar News in hindi, Chhapra News, Crime News, Love affair, Lovers murder