होम /न्यूज /बिहार /Chapra: स्वच्छता अभियान में उप मुखिया को भ्रष्टाचार का विरोध करना पड़ गया महंगा!  मुखिया के समर्थकों ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा...

Chapra: स्वच्छता अभियान में उप मुखिया को भ्रष्टाचार का विरोध करना पड़ गया महंगा!  मुखिया के समर्थकों ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा...

मारपीट की घटना के बाद दोनों पक्षों की ओर से थाने में दिया गया है आवेदन 

मारपीट की घटना के बाद दोनों पक्षों की ओर से थाने में दिया गया है आवेदन 

घायल उप मुखिया शिव कुमार राय ने बताया कि गांव के मुखिया ललिता देवी द्वारा स्वच्छता अभियान के तहत घटिया क्वालिटी के बाल् ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट: संतोष कुमार गुप्ता
छपरा. जिले के मशरक स्थित बंगरा पंचायत के मुखिया द्वारा स्वच्छता अभियान में घटिया सामग्री के वितरण का विरोध करना उप मुखिया को भारी पड़ गया. मुखिया समर्थकों ने उप मुखिया को गांव में दौड़ा-दौड़ा कर पीटा. जिसमें उप मुखिया गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घायल उप मुखिया शिवकुमार राय को इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर किया गया है. इधर, मुखिया ललिता देवी के द्वारा भी थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है. जिसमें उप मुखिया पर रंगदारी मांगने का आरोप लगाया गया है. बताया जा रहा है कि स्वच्छता अभियान में भ्रष्टाचार को लेकर मुखिया समर्थकों और उप मुखिया के बीच जमकर मारपीट हो गई जिसमें उपमुखिया शिव कुमार राय जख्मी हो गए हैं.

घायल उप मुखिया शिव कुमार राय ने बताया कि गांव के मुखिया ललिता देवी द्वारा स्वच्छता अभियान के तहत घटिया क्वालिटी के बाल्टी को वितरित किया जा रहा था. जैसे हीं विरोध किया तो मुखिया के समर्थकों ने मारपीट कर जख्मी कर दिया. घायल उप मुखिया ने बताया कि वे बाइक पर सवार होकर मशरक से हंसाफीर गांव अपने घर जा रहे थे. इसी दौरान मुखिया के द्वारा वार्ड-10 में स्वच्छता अभियान के तहत घटिया क्वालिटी का बाल्टी बांटा जा रहा था. जिसको लेकर वार्ड-10 के वार्ड सदस्य के द्वारा फोन कर उन्हें बुलाया गया तो मौके पर पहुंचे और मुखिया को नियमों का जानकारी दी और वहां से घर के लिए निकल गए. इसी दौरान चैनपुर गांव में मुखिया प्रतिनिधि समेत अन्य लोगों ने लोहे के रॉड और लाठी-डंडे से मारकर घायल कर दिया.

मुखिया ने उप मुखिया पर रंगदारी मांगने का लगाया आरोप
मुखिया ललिता देवी ने बताया कि पंचायत के वार्ड-10 में स्वच्छता अभियान के तहत बाल्टी बांट रहीं थीं. उसी दौरान उप मुखिया शिव कुमार राय ने पहुंचकर नाजायज राशि की मांग की और गाली-गलौज करने लगे. साथ हीं बोला कि प्रत्येक महीने योजनाओं में से रंगदारी नहीं मिलेंगी तो अच्छा नहीं होगा. वहीं विरोध करने पर हाथ पकड़कर रजिस्टर छीन लिया और धक्का-मुक्की कर गाली-गलौज करने लगे और अभद्र व्यवहार करते हुए बोला कि तुम पंचायत की मुखिया नहीं डायन हो. वहीं धक्का देकर गले में मंगलसूत्र छीनकर फरार हो गया और धमकी दिया कि तुम्हारे पति और देवर को गलत केस में फंसा देंगे. इस मामले को लेकर मुखिया और उप मुखिया के तरफ से थाना में आवेदन दिया गया. पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

Tags: Chapra, Chapra news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें