बिहार के सारण जिले के दिघवारा में सोमवार को फाइनेंस कर्मी (Finance Company Staff) को गोली मारकर साढ़े 9 लाख की लूट (Cash Loot) की घटना को अंजाम दिया गया है. घटना दिघवारा थाना के मुख्य बाजार के पास की है. गोलीबारी की इस घटना के बाद इलाके में दहशत फैल गई. दिनदहाड़े अपराधियों ने दहशत फैलाने के लिए फायरिंग भी की है. गोली लगने से घायल कर्मचारी का नाम राहुल कुमार है जो उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक में कैशियर के रूप में काम करता है.
राहुल पटना के भूतनाथ रोड का रहने वाला है. राहुल भारतीय स्टेट बैंक की शाखा में कैश जमा करने जा रहा था तभी बीच रास्ते में अपराधियों ने उसे रोक लिया और गोली मारकर कैश छीन लिए. पुलिस मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गई और मामले की छानबीन शुरू कर दी गई है. लॉकडाउन के बावजूद पिछले कुछ दिनों से छपरा में अपराधी बेखौफ हो चले हैं.
पिछले तीन दिनों के अंदर जिले में चार लोगों की हत्या कर दी गई है वहीं लूटपाट की कई घटनाओं को अंजाम दिया गया जिसेमें बनियापुर में एक सीएसपी से 2 लाख कैश की लूट की घटना भी शामिल है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : May 10, 2021, 12:26 IST