छपरा. बिहार के सारण जिले में बेखौफ अपराधियों का तांडव जारी है और एक के बाद एक लूट की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला सोनपुर का है जहां गोविन्द चक घेघटा स्थित उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक में बुधवार को दिनदहाड़े लगभग छह लाख रुपये की लूट की घटना को अंजाम देकर अपराधियों ने दहशत फैला दी है. सात की संख्या में बैंक में घुसे अपराधियों ने बैंक कर्मियों को बंधक बना कर लूट की इस घटना को अंजाम दिया.
घटना की सूचना पाकर मौके पर एएसपी अंजनी कुमार पहुंचे और मामले की छानबीन शुरू कर दी. उन्होंने बताया कि अपराधियों ने बैंक कर्मियों को डरा धमका कर पांच लाख 96 हजार रुपये लूट लिए. जब तक पुलिस पहुंचती तब तक सभी फरार हो गये. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है. गौरतलब है कि हाल के दिनों में छपरा में लूट की घटनाओं में बेतहाशा वृद्धि हुई है. इससे पहले शहर के भगवान बाजार स्थित ज्वेलर्स में लगभग डेढ़ करोड़ की लूट के मामले में पुलिस ने अभी तक किसी अपराधी को गिरफ्तार नहीं किया है वहीं मढौरा में भी लूट के मामले में पुलिस के हाथ अभी तक खाली हैं.
लगातार हो रही लूटपाट की घटनाओं को लेकर व्यवसायियों में दहशत का माहौल है. एसपी संतोष कुमार ने बताया कि मामले के उद्भेदन के लिए एसआईटी ने कार्य शुरू कर दिया है जल्द ही अपराधियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा. उन्होंने बताया कि पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Bihar News, Chapra news